Begin typing your search...

दिल्ली-UP में बारिश से बढ़ी कोल्डवेव के साथ ठिठुरन, पहाड़ी इलाकों बर्फबारी से बुरा हाल | VIDEO

Weather 30th December: उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और अन्य कई राज्यों में सर्दी और बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने और कोहरे के कारण समस्याओं का सामना करने की चेतावनी दी है

दिल्ली-UP में बारिश से बढ़ी कोल्डवेव के साथ ठिठुरन, पहाड़ी इलाकों बर्फबारी से बुरा हाल | VIDEO
X
( Image Source:  ANI )

Weather 30th December: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पिछले दो दिनों में हुई बारिश के बाद ठंड का असर अब बहुत ज्यादा महसूस होने लगा है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों तक पहुंच चुका है. इस दौरान रविवार को चलने वाली बर्फीली हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. खासकर ग्रामीण इलाकों में सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव जलाने पर मजबूर हो गए हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है, लेकिन सुबह और शाम के समय में कोहरा परेशान कर सकता है.

यूपी में यलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और अन्य इलाकों में कोहरा बढ़ने से दृश्यता कम हो गई है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने का अनुमान है. सोमवार, 30 दिसंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह और शाम के समय में कोहरा परेशान कर सकता है. दिन में हल्की धूप निकलने के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, कानपुर समेत अन्य जिलों का नाम शामिल है. इसके अलावा, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया जैसे क्षेत्रों में भी कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में शीत लहर, तापमान में गिरावट

दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और ठंड का मौसम बन गया. सोमवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे 15.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि बारिश के वजह से न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. यह पिछले दिनों दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 41.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड होने के बाद हुआ है, जो 1923 के बाद से दिसंबर में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश मानी जा रही है. दिल्ली में तापमान गिरने की वजह से लोग सरकार द्वारा बनाए गए रैन बसेरा में रह रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें

जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हवाई, रेल और सड़क यातायात बंद होने से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है और बनिहाल तथा बारामुल्ला के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. श्रीनगर से हवाई यातायात भी ठप हो गया है.

वहीं, उत्तराखंड में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. औली, हेमकुंड साहिब और चोपता जैसे लोकप्रिय स्थल बर्फ से ढक गए हैं. इस कारण बद्रीनाथ और जोशीमठ-नीति मार्ग जैसे प्रमुख राजमार्गों पर यातायात में बाधाएं आ गई हैं, जिससे संपर्क व्यवस्था प्रभावित हुई है.

पंजाब और हरियाणा में ठंड बढ़ी

पंजाब और हरियाणा में रविवार को बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. अमृतसर, लुधियाना, और अंबाला जैसे शहरों में सर्दी बढ़ी है. राजस्थान में भी मध्यम बारिश हुई, जिसमें झालावाड़ जिले में 86 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. घने कोहरे के कारण इन क्षेत्रों में दृश्यता बहुत कम हो गई है. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और पूरे दिन बारिश भी जारी रही.

India News
अगला लेख