बर्फ की चादर में लिपटा जम्मू-कश्मीर, लोगों ने उठाया स्नोफॉल का लुत्फ; देखें बर्फबारी के 5 Video
जम्मू-कश्मीर में इस समय भारी बर्फबारी हो ही है. कई इलाकें बर्फ की चादर में लिपट चुके हैं. ऐसे में इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक अपने घरों से निकलकर जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. वहीं किस तरह इलाके बर्फ की चादर से ढक चुके इसके कई वीडियो भी सामने आए.

बर्फीली सर्दियों ने दस्तक देना शुरू किया है. इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाके जिनमें सोनमर्ग, गुलमर्ग, भदरवाह, डोडा, गांदेरबल, पुलवामा, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला और बडगाम और अन्य कई बर्फ की चादर में लिपट चुके हैं. तापमान की बात करें तो पारा माइनस में जा चुका है.
वहीं बर्फ की चादर में लिपटे जम्मू-कश्मीर को देखने और इस बर्फीले मौसम का लुत्फ उठाने लोग छुट्टियां मनाने वहां पहुंच रहे हैं. वहां घूमने गए पर्यटक किस तरह मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
ठंडे मौसम के ट्रेने लेट
भले ही मौसम का लुत्फ उठाने लोग पहुंच रहे हो, इस कारण कुछ जगहों पर भीड़ भी देखी गई, तो कुछ सड़के ऐसी जहां सड़क पर निकलने के लिए भी जगह नहीं बची. कारों के आवाजाही को सुगम बनाने के लिए कार रास्ते से बर्फ हटाने की जरूरत पड़ रही है. इस बर्फीली ठंड के कारण कई उड़ाने लेट हो रही हैं. कई ट्रेनें लेट हो रही हैं. ऐसे में कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है.
बर्फ चादर में ढका अनंताग
जम्मू-कश्मीर के अनंताग से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में देखा गया कि भारी स्नोफॉल के कारण कई इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए दिखाई दिए. सड़कों पर घर के बाहर खड़ी कार सब बर्फ तले ढकी हुए नजर आ रही है.
बर्फबारी में मनेगा 31 जनवरी का जश्न
वहीं 31 जनवरी का जश्न बनाने के लिए भी लोग जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. वहां पहुंचे पर्टकों के चेहरों पर काफी खुशी दिखाई दे रही है. ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि लोग 31 जनवरी का जश्न मनाने पहुंचने वाले हैं.
कब तक होगी बर्फबारी?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर कई पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटे तक बर्फबारी की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. ऐसे में स्नोफॉल का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटकों का मजा और भी दोगुना होने वाला है.