आज से बदल जाएंगे ये नियम, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर
एक नवंबर 2024 से कई नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. इन बदले हुए नियम से आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा. और नियम में क्या बदलाव हुए हैं. आज इसकी जानकारी देने आए हैं. लिस्ट में क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर के दाम, ट्रेन की टिकटों में कई बदलाव होने वाले हैं.
31 अक्टूबर 2024 को दिपावली का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. वहीं अब नए महीने यानी आज 1 नवंबर की शुरुआत से एक बार फिर से वहीं पुरानी दिनचर्या को लोग अपनाने वाले हैं. हर महीने की पहली तारीख पर कुछ चीजों की कीमतों में अपडेट आता है.
अब ऐसे में आज 1 से नवंबर को किन नियमों में बदलाव होंगे या फिर किसकी कीमत में इजाफा हुआ. इसकी जानकारी आज हम आपको देने आए हैं. आइए डिटेल में जानते हैं. किन चीजों में बदलाव हुआ.
LPG की कीमतों में क्या अपडेट?
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दामों में या तो गिरावट आती है. या फिर जेब पर सीधा असर पड़ता है. देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इनकी कीमत को अपडेट करती है. बता दें कि पिछले तीन महीनें में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिला है. लेकिन इस बार कीमतों में कटौती होने की उम्मीद जताई जा रही है.
क्रेडिट कार्ड में क्या है नया बदलाव?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. नए नीयम के अनुसार फाइनेंस चार्ज 3.75 फीसदी बढ़ेगा. वहीं एक प्रतिशत चार्ज यूटिलिटी सर्विस पर लगेगा. यानी यदि आप 50 हजार या फिर उससे अधिक की पेमेंट करते हैं, तो 1 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगेगा. यह चार्ज यूटिलिटी सर्विसेज जैसे बिजली, पानी, एलपीजी गैस की सेवाओं पर लगेगा.
RBI का बड़ा अपडेट
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने मनी ट्रांसफर के लिए नए नियमों की घोषणा की थी. इन नियमों को 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा. इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ी के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकना है.
यात्रियों के लिए ये अपडेट
ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह बदलाव आपके काम आ सकता है. रेलवे की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटा दिया गया है. यह नया नियम पर हालही में एलान किया गया था. जिसे एक नवंबर से लागू किया जाएगा. इसके पीछे का मकसद टिकट प्रक्रिया को अच्छी तरह प्रबंधित करना है. साथ ही यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देना है.
टेलीकॉम सेक्टर में बदलाव
टेलीकॉम सेक्टर के लिए 1 नवंबर से बड़ा अपडेट होने वाला है. बड़ी कंपनी जैसे जियो और एयरटेल स्पैम मैसेज को रोकने और उसे ब्लॉक करने की व्यवस्था को लागू करने होंगे. इस नियम के तहत टेलीकॉम कंपनियों को यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हुए संदिग्ध या फर्जी नंबरों की तुरंत पहचान कर उन्हें ब्लॉक करना होगा.
बैंक की छुट्टी
नवंबर में त्योहार के चलते कई बैंकों में छुट्टी होने वाली है. वहीं इन सब त्योहारों और छुट्टियों के तहत बैंक कर्मी को कुल 13 बैंक छुट्टियां मिलेंगी. हालांकि इस दौरान बैंक की ऑनलाइन सेवाएं 24x7 ही उपलब्ध रहने वाली हैं.





