Begin typing your search...

टेंशन फ्री होकर करें ऑर्गन डोनेशन... केंद्र सरकार कर्मचारियों को दे रही 42 दिन की स्पेशल लीव, देख लें शर्तें

Organ Donation: केंद्र सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बड़ी घोषणा की. सरकार ने अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 42 दिन की स्पेशल छुट्टी देने का फैसला लिया है. नियमों के तहत केंद्र सरकार का कोई भी कर्मचारी, चाहे वह कोई भी अंग दान करे, उसे 42 दिनों तक का स्पेशल ऑफ दिया जाएगा. इससे ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा मिलेगा.

टेंशन फ्री होकर करें ऑर्गन डोनेशन... केंद्र सरकार कर्मचारियों को दे रही 42 दिन की स्पेशल लीव, देख लें शर्तें
X
( Image Source:  canava )

Special Casual leave For Organ Donation: अंगदान को महादान कहा जाता है. केंद्र सरकार ने ओर से अंगदान करने वाले व्यक्ति को 42 दिन का विशेष अवकाश दिया जाएगा. इस दौरान उसकी सैलरी भी नहीं काटी जाती हैं, लेकिन सरकार ने कुछ शर्तें लागू की हैं, उन्हें पूरा करने पर ही आप स्पेशल ऑफ का लाभ उठा सकते हैं.

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, सरकारी कर्मचारियों को ऑर्गन डोनेशन पर 42 दिन की छुट्टी मिलेगी. यह कदम अंगदान को बढ़ावा देने और व्यक्ति को पूरी तरह से ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देने के लिए उठाया गया है.

अंगदान को बढ़ावा देने की पहल

सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों में अंगदान को लेकर हिचक कम होगी. उन्हें यह चिंता नहीं करनी होगी कि ऑपरेशन और रिकवरी के दौरान काम से लंबी छुट्टी लेना मुश्किल होगा. इससे और कर्मचारी की हेल्थ और उसकी जरूरतों पर भी ध्यान दिया जाएगा. सरकार का यह आदेश 2 अप्रैल 2025 से लागू होगा.

इन नियमों का करना होगा पालन

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 2 अप्रैल 2025 से इस नई छुट्टी को लागू करने का आदेश जारी किया है. नियमों के तहत केंद्र सरकार का कोई भी कर्मचारी, चाहे वह कोई भी अंग दान करे, उसे 42 दिनों तक का स्पेशल ऑफ दिया जाएगा. यह छुट्टी व्यक्ति की रिकवरी के लिए होगी. यह छुट्टी कर्मचारी हॉस्पिटल में एडमिट होने के साथ अगले 42 दिन तक ले सकते हैं.

आदेश में कहा गया कि आवश्यकता पड़ने पर सरकारी पंजीकृत चिकित्सक या डॉक्टर की सिफारिश पर सर्जरी से अधिकतम एक सप्ताह पहले इसका लाभ उठाया जा सकता है.

क्या होगा फायदा?

भारत में कई मरीज अंग ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन दानदाताओं की कमी के कारण उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है. सरकार के इस कदम से कर्मचारियों को यह चिंता नहीं करनी होगी कि वे काम से छुट्टी कैसे लेंगे या उनकी नौकरी पर कोई असर पड़ेगा. अब वे टेंशन फ्री होकर ऑर्गन डोनेशनेट कर सकते हैं. इससे बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकती है.

रिकवरी के जरूरी समय

ऑर्गन डोनेशनेट मेडिकल प्रक्रिया है. जिसमें सही जांच, ऑपरेशन और रिकवरी की जरूरत होती है. इस योजना के जरिए सरकार ने न केवल अंगदान को स्वीकृति दी है बल्कि उन कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की है, जो इस नेक काम के लिए आगे आते हैं.

India News
अगला लेख