Begin typing your search...

केंद्र सरकार ने पिनाका रॉकेट सिस्टम की 2 डील को दी मंजूरी, जानें खासियत

Pinaka Rocket Project: केंद्र सरकार ने बुधवार (29 जनवरी) को पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए गोला-बारूद के 10,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर को परमिशन दी. रक्षा मंत्रालय की ओर दो डील की गई है. पहली 5,700 करोड़ जिसमें हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन शामिल है. दूसरा 4,500 करोड़ का है जिसमें एरिया डिनायल एम्युनिशन शामिल है.

केंद्र सरकार ने पिनाका रॉकेट सिस्टम की 2 डील को दी मंजूरी, जानें खासियत
X
( Image Source:  @RisingBharat_ )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 30 Jan 2025 9:54 AM IST

Pinaka Rocket Project: केंद्र सरकार ने भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए दो बड़े समझौतों को मंजूदी दे दी है. इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली है. युद्ध के मैदान में पाक को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है. बुधवार (29 जनवरी) को सरकार ने पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए गोला-बारूद के 10,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर को परमिशन दी. इस परियोजना को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने मंजूरी दी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा समझौते के तहत दो तरह के गोला-बारूद खरीदे जाएंगे. इस डील पर चालू वित्त वर्ष के आखिरी तक 31 मार्च को साइन किया जाएगा. यह 10 पिनाका रेजिमेंटों के लिए आवश्यक गोला-बारूद उपलब्ध हो जाएगा, इससे रेजिमेंटों के निर्माण की भी योजना है.

सरकार ने की करोड़ों की डील

रक्षा मंत्रालय की ओर दो डील की गई है. पहली 5,700 करोड़ जिसमें हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन शामिल है. दूसरा 4,500 करोड़ का है जिसमें एरिया डिनायल एम्युनिशन शामिल है. पिनाका रॉकेट सिस्टम ने भारतीय सेना में अपनी उपयोगिता साबित कर दी है, खास तौर पर चीन के साथ उत्तरी सीमाओं पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात कुछ रेजिमेंटों के साथ. ऊंचाई पर सटीक हमला करने की इस प्रणाली की क्षमता ने इसे दुनिया भर में सबसे हाई आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम में से एक बना दिया है.

क्या है खासियत?

हाई-एक्सप्लोसिव प्री-फ्रैगमेंटेड रॉकेट एम्युनिशन की स्ट्राइक रेंज 45 किलोमीटर तक है. वहीं एरिया डिनायल एम्युनिशन 37 किलोमीटर की दूरी तक लॉन्च हो सकता है. इसमें एंटी-टैंक और एंटी-पर्सनल माइनलेट्स भी शामिल हैं. ये दोनों ही नागपुर स्थित प्राइवेट सेक्टर कंपनी सोलर ग्रुप और सरकारी कंपनी एम्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 60:40 के अनुपात में तैयार किए जाएंगे. अगले कुछ दिनों में कंपनियों के साथ डील की जाएगी. बता दें कि अभी इंडियन आर्मी के पास चार पिनाका रेजिमेंट्स हैं. इनमें कुछ लॉन्चर चीन के साथ उत्तर सीमा पर ऊंचे इलाकों में तैनात किए गए हैं. जबकि 6 को रेजिमेंट्स का इंडक्शन किया जा रहा है.

पिनाका रॉकेट सिस्टम पर फोकस

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट सिस्टम बनाया था. इसका विस्तार रेंज 75 किलोमीटर तक है, जिसे आगे बढ़ाकर 120 किलोमीटर और 300 किलोमीटर करने की योजना है. रेंज से उम्मीद है कि पूरा ध्यान पिनाका पर केंद्रित हो जाएगा, जिससे लंबी दूरी की हथियार प्रणालियों को कई चरण में समाप्त किया जा सकेगा.

India News
अगला लेख