Begin typing your search...

दुनिया की सबसे सेफ कार भी है UNSAFE! सफर कर रहे 6 लोगों की कैसे हुई मौत?

नेलमंगला दुर्घटना में शामिल ट्रक ड्राइवर ने कहा है उसने आगे चल रही एक कार से टकराने से बचने के लिए अपनी गाड़ी मोड़ी. इससे वह स्टील से भरे कंटेनर पर कंट्रोल खो बैठा, जिसके चलते एसयूवी गाड़ी बुरी तरह से क्रैश हो गई.

दुनिया की सबसे सेफ कार भी है UNSAFE! सफर कर रहे 6 लोगों की कैसे हुई मौत?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Dec 2024 8:35 PM IST

बेंगलुरू में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है.नेशनल हाईवे 48 वोल्वो कार पर कंटेनर गिर गया. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि कैसे एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक से गाड़ी पर गिर जाता है. इसके चलते SUV पूरी तरह से कंटेनर के नीचे दब गई.

यह दुर्घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला क्षेत्र में तालेकेरे के पास हुई. यह परिवार बेंगलुरू से विजयपुरा जा रहा था. यह सड़क हादसा 21 दिसंबर को हुआ. जहां अचानक से ट्रक के सामने एक गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया. गाड़ी को टक्कर न लगे ऐसे में ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

डीवाईएसपी इस मामले की जांच कर रहे हैं. जहां टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इस मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम सड़क सुरक्षा पहलुओं पर विचार करने के लिए केस स्टडी कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि ड्राइवर आरिफ पुलिस हिरासत में है और उनका इलाज चल रहा है.

हादसे में गए परिवार की जान

बेंगलुरू के एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मालिक अपने परिवार के पांच सदस्यों में से एक थे, जिनमें उनके दो बच्चे और भतीजी शामिल थे, जिन्होंने इस हादस में अपनी जान गंवा दी.

लोग उठा रहे गाड़ी पर सवाल

अब इस हादसे के बाद लोग गाड़ी की सेफ्टी पर सवाल उठा रहे हैं. जहां एक यूजर ने कहा कि 'दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक के रूप में फेमस वोल्वो XC90 ने 2002 में अपने लॉन्च के बाद से ब्रिटेन में जीरो खतरनाक दुर्घटनाएं दर्ज की हैं. फिर भी बेंगलुरू दुर्घटना में 6 लोग मारे गए.

वहीं, दूसरे ने कहा रि 1959 में एक वोल्वो इंजीनियर ने एक मॉर्डन 3-पॉइंट सीट बेल्ट डिज़ाइन किया और इसे बिना किसी पेटेंट के दुनिया भर में मुफ्त में उपलब्ध कराया. सबसे सुरक्षित कार निर्माताओं में से एक होने के बावजूद वोल्वो बेंगलुरु, नेलमंगला दुर्घटना में छह लोगों के पूरे परिवार को नहीं बचा सका. इसका दोष किसको है? क्या यह नियति है? कार की सुरक्षा? या हाईवे के बीच में धीमी गति से चल रही नीली कार, जिसके कारण ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पर जा गिरा? या क्या यह हमारे देश में सड़क की स्थिति, यातायात और कुल मिलाकर खराब ड्राइविंग मानकों का दोष है?

तीसरे यूजर ने कहा कि भले ही XC90 को बेहतर सेफ्टी के साथ डिजाइन किया गया हो, लेकिन यह भयानक दुर्घटना दिखाती है कि जीवन कितना नाजुक हो सकता है और कैसे सबसे अच्छी तकनीक की भी सीमाएं होती हैं.

अगला लेख