दुर्घटना या साजिश! बडगाम में अचानक पलट गई BSF की बस, 3 जवान शहीद और 32 अन्य घायल
Jammu-Kashmir Army Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में दुर्घटना के समय बस चुनाव ड्यूटी पर थी और उसमें कुल 35 बीएसएफ जवान सवार थे. छह बीएसएफ कर्मियों की हालत गंभीर है और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Jammu-Kashmir BSF Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है, जहां शुक्रवार को देर शाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) की एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे तीन जवानों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. चुनाव ड्यूटी में लगी इस बस में कुल 35 बीएसएफ जवान सवार थे. बस उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब यह मध्य कश्मीर के ब्रेल वाटरहेल क्षेत्र में पहुंची.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें तत्काल चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में एक नागरिक चालक भी घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि 52 सीटों वाला यह वाहन सात बसों के काफिले का हिस्सा था जो विधानसभा चुनाव के अगले चरण के लिए बीएसएफ की तैनाती के लिए जा रहा था. दुर्घटना के कारण बस पहाड़ी सड़क से उतरकर 40 फीट नीचे गिर गई.
600 मीटर की दूरी पर खाई में गिरी बस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएफ की बस, कंपनी जी/124 का हिस्सा, चुनाव ड्यूटी के लिए पीएस-खान साहिब वाटरहोल पुलिस चौकी जा रही थी. शाम करीब 5 बजे, बस पुलिस चौकी से सिर्फ 600 मीटर की दूरी पर एक खाई में गिर गई. दो जवान अभी भी वाहन के अंदर फंसे हुए हैं. बचाव कार्य में सीआरपीएफ, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस और नागरिक शामिल हैं. गिरने से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार जवानों को गंभीर चोटें आईं. तत्काल देखभाल के लिए मेडिकल टीमें भेजी गई हैं.
दुर्घटना या साजिश!
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही घटना ने देश को हैरान कर रखा. हमारे जवानों को लगातार खोना एक दुखद घटना है. इस बस की घटना को लेकर भी साजिश की बात की जा रही है. हालांकि, इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं, जो इसमें साजिश की ओर इशारा करे.
चुनाव को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर में कुल 90 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहला चरण 18 सितंबर को हुआ था, जिसमें जम्मू के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों की 24 सीटों पर मतदान हुआ था. 90 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 219 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरा चरण 25 सितंबर को होना है, उसके बाद तीसरा चरण 1 अक्टूबर को होगा. इस चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. यह केंद्र शासित प्रदेश में लगभग एक दशक में पहला चुनाव है.