Begin typing your search...

अरे बाप रे! मशीन से भी तेज गोलगप्पे बनाता है ये लड़का, VIDEO देख चकरा जाएगा दिमाग

Golgappa: 14 साल के स्ट्रीट स्टॉल ब्वॉय ने अपनी सुपरफास्ट गोलगप्पे बनाने की स्पीड से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लोग इसकी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

अरे बाप रे! मशीन से भी तेज गोलगप्पे बनाता है ये लड़का, VIDEO देख चकरा जाएगा दिमाग
X
Golgappa
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 13 Nov 2024 5:09 PM IST

Golgappa: चाहे हम इसे गोलगप्पा कहें, पानी पुरी या फुचका, यह कुरकुरा, मसालेदार और चटपटा चाट हमारा पसंदीदा स्ट्रीट फूड है. सभी खाने के शौकीन सड़क किनारे खड़े होकर मसालेदार पानी से भरी कुरकुरी पूरी का स्वाद लेना पसंद करते हैं. हाल ही में एक 14 साल का स्ट्रीट स्टॉल सेलर ने गोलगप्पे बनाते समय अपनी सुपरफास्ट स्पीड से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वायरल वीडियो गुजरात के सूरत के एक स्ट्रीट-साइड फूड स्टॉल का है. इसमें लड़के को बिजली की हाई स्पीड से गोलगप्पे बनाते हुए दिखाया गया है.लोग बताते हैं कि ये लड़का 6 साल की उम्र से गोलगप्पे बना रहा है और उसने अपने एक्सपीरिएंस से किसी भी मशीन से तेज गोलगप्पे बनाने लगा है.

हर दिन बनाता है 40,000 गोलगप्पे

वायरल वीडियो वाला लड़का अब वह हर दिन लगभग 40,000 गोलगप्पे बनाता है. खाने के शौकीन यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल और फायर वाले इमोजी की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने कमेंट किया कि लड़का मशीन से भी तेज चल रहा था. दूसरे ने कहा कि यह पागलपन भरा शानदार टैलेंट है. किसी और ने लिखा- शानदार लड़का.

यूजर्स कर रहे हैं तारीफ

एक यूजर ने कमेंट में लिखा था- अच्छा काम, भविष्य के लिए शुभकामनाएं. वहीं एक दूसरे यूजर ने मज़ाक में कहा- मैं तेज गति से गोलगप्पे खा सकता हूं. लड़के की स्पीड की तारीफ करने वालों के बीच कुछ यूजर ने गोलगप्पे बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे तेल की क्वालिटी पर भी सवाल उठाए. एक यूजर ने कहा, 'तेल काला क्यों दिख रहा है?' किसी ने कमेंट किया, 'क्या आपने पिछले 8 सालों से तेल नहीं बदला है?'

Viral Video
अगला लेख