रान्या राव पर BJP विधायक का गंदा कमेंट, कहा - पूरे शरीर में ऐसी-ऐसी जगह छिपाया सोना...
BJP Leader On Ranya Rao: हाल ही में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने आरोप लगाया कि उसके साथ सरकार के कई मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा में मामले में शामिल मंत्रियों के नाम का खुलासा करूंगा.

Ranya Rao Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हाल ही 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार हुई थीं. उसके बाद उनके घर पर छापेमारी की गई और 2.06 करोड़ रुपये के ज्वेलरी के साथ कैश भी बरामद किया गया. इस खुलासे के बाद से कर्नाटक में हंगामा मचा हुआ है. मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. अब भाजपा नेता का रान्या राव को लेकर विवादित बयान सामने आया है.
बीजापुर भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने रान्या राव को लेकर कहा, 'उसने अपने पूरे शरीर में सोना लपेट रखा था, जहां भी छेद हो सके... वहां छिपा दिया था.' यतनाल ने यह भी दावा किया कि इस मामले में राज्य के मंत्री भी शामिल हैं और कहा कि वह विधानसभा सत्र में उनका नाम बताएंगे.
सोने की तस्करी में मंत्री भी शामिल?
पाटिल यतनाल ने गोल्ड स्मगलिंग केस में बड़ा दावा किया और कहा, इसमें रान्या के साथ कई मंत्री भी मिले हुए हैं. यतनाल ने कहा, 'मैं विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले में शामिल सभी मंत्रियों के नाम का पर्दाफाश करूंगा. मैंने उनके रिश्तों, उन्हें सुरक्षा दिलाने में किसने मदद की और सोना कैसे लाया गया, इस बारे में पूरी जानकारी जुटाई है. मैं सत्र के दौरान हर चीज का खुलासा करूंगा, जिसमें यह भी शामिल है कि उन्होंने सोना कहां छिपाया और कैसे इसकी तस्करी की.'
आरोपों पर सरकार का बयान
पाटिल यतनाल के आरोपों पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यतनाल सोने की तस्करी में मंत्रियों के शामिल होने के दावे को झूठा बताया. डिप्टी सीएम ने कहा, यह सिर्फ एक राजनीति करने का तरीका है और कुछ नहीं. इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है और इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है. कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है, हमें कुछ भी पता नहीं है. यह सब राजनीतिक गपशप है.
रान्या राव एजेंसी पर लगाया था आरोप
एक्ट्रेस रान्या राव अभी जांच एजेंसी डीआरआई की कस्टडी में हैं. रान्या ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे पूछताछ के दौरान कई बार थप्पड़ मारे गए, खाना नहीं दिया गया और उसके खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाया जा रहा है.