Begin typing your search...

बेल्ट ही नहीं जूते में भी छिपाया सोना! Ranya Rao की तस्‍करी का स्‍मार्ट तरीका जान आप भी कहेंगे 'गजब'

Ranya Rao Smuggling Gold: हाल ही में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गई थीं. उनके पास से 14.2 किलो गोल्ड जब्त किया गया. डीआरआई ने बताया कि एक्ट्रेस के जूतों और सामने की जेबों में कटे हुए सोने के बार के टुकड़े भी मिले. रान्या ने दुबई कस्टम्स को बताया कि वह सोना स्विट्जरलैंड के जिनेवा ले जा रही थी, लेकिन फिर भारत आ गईं.

बेल्ट ही नहीं जूते में भी छिपाया सोना! Ranya Rao की तस्‍करी का स्‍मार्ट तरीका जान आप भी कहेंगे गजब
X
( Image Source:  @jsuryareddy )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 12 March 2025 12:59 PM

Ranya Rao: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव हाल में बेंगलुरु एयपोर्ट पर सोने की तस्करी मामले में अरेस्ट हुईं. वह दुबई से 14.2 किलो गोल्ड के साथ पकड़ी गई थीं. पुलिस ने रान्या को गिरफ्तार कर उन्हें कस्डटी में रखा है. उन्होंने कमर में पहनी हुई बेल्ट में सोने की छड़ें बांध रखी थी, ताकि किसी को शक ना हो. अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल क्रॉसिंग पर राव से पूछा गया कि क्या वह कोई अवैध या गलत सामान तो नहीं ले जा रही हैं. इसके जबाव में अभिनेत्री ने कहा नहीं. लेकिन जब वह मेटल डिटेक्टर से गुजरी तो उनकी चोरी पकड़ी गई. अब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

रान्या केस में बड़े खुलासे

  • रान्या राव के सोने की तस्करी मामले की डीआरआई कई समये से जांच कर रही है. जिसमें पता चला कि राव ने अपने कपड़ों और जूतों में भी सोना छुपा रखा था.
  • एयरपोर्ट चेकिंग के दौरान राव के बैग में कुछ नहीं मिला. हालांकि अधिकारियों को उनकी कमर और बेल्ट के क्रेप बैंडेज और टिश्यू से बंधे हुए सोने के बार मिले.
  • डीआरआई ने बताया कि एक्ट्रेस के जूतों और सामने की जेबों में कटे हुए सोने के बार के टुकड़े भी मिले. रान्या ने दुबई कस्टम्स को बताया कि वह सोना स्विट्जरलैंड के जिनेवा ले जा रही थी, लेकिन फिर भारत आ गईं.
  • डीआरआई की ताजा जांच से पता चला है कि राव ने दुबई के सीमा शुल्क अधिकारियों को बताया था कि वह सोना स्विट्जरलैंड के जिनेवा ले जा रही थी.
  • रान्या राव ने नवंबर और दिसंबर 2024 में दो बार दुबई गईं और सोना खरीदा. पहले जांच में पता चला कि वह जिनेवा की यात्रा करने वाली थीं, लेकिन उनके यात्रा इतिहास से पता चला कि वह भारत में उतरी थीं.
  • एक्ट्रेस के घर में एजेंसी ने छापेमारी की. इस दौरान उनके बेंगलुरु स्थित घर से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद किए. इसके बाद ही डीआरआई ने उन्हें हिरासत में लिया.
  • DRI अधिकारियों का मानना ​​है कि राव ने करीब 4.83 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी टैक्स की चोरी की है.
  • अभिनेत्री ने मामले की जांच में कबूल भी किया था कि उनके पास . से 17 सोने की छड़ें बरामद की गई थीं
  • पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह अक्सर अभिनेत्री के साथ दुबई जाती थी, जहां से वह कथित तौर पर सोने की तस्करी करती थीं.
India News
अगला लेख