रेप केस के आरोप में फंसे भाजपा विधायक और उनके साथी, CID और SIT ने दायर की याचिका
एसआईटी भाजपा विधायक को लेकर अत्याचार, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी जैसे मामलों की भी जांच कर रही है. इन मामलों को लेकर अभी तक चार्जशीट नहीं आई है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरोपों पर कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, वह मामले को जानने के बाद ही इस पर कुछ कहेंगे.

कर्नाटक से हैरान कर देने वाली खबर आई है कि सीआईडी और एसआईटी ने भाजपा विधायक मुनिरत्ना नायडू और उनके तीन साथियों के खिलाफ याचिका दायर की है, उनपर आरोप है कि उन्होंने रेप किया है. इस घटना के लिए न्यायालय में चार्जशीट भी पेश कर दी गई है. मुनिरत्ना नायडू के लिए 2481 पृष्ठों वाली चार्जशीट पेश की है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने साल 2020 से लेकर अगले 2 साल तक एक 40 साल की महिला का लगातार रेप किया है. साथ ही उनके तीनों साथी जिनका नाम आर सुधाकर, पी श्रीनिवास और निरीक्षक बी अय्यन्ना रेड्डी पर सबूत को नष्ट करने के आरोप है.
इसके अलावा नायडू पर ये भी आरोप है कि उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों को HIV संक्रमित महिलाओं के जरिए हनी-ट्रैप में फंसाने का भी आरोप हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चार्जशीट पर 146 गवाहों के बयान और 850 दस्तावेजी सबूत शामिल हैं.
नायडू को लेकर अन्य जांच
एसआईटी भाजपा विधायक को लेकर अत्याचार, रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी जैसे मामलों की भी जांच कर रही है. इन मामलों को लेकर अभी तक चार्जशीट नहीं आई है. यह मामला बेहद ही सुर्खियों में बना हुआ है, नायडू और उनके साथियों पर बहुत से आरोप हैं.
मुनिरत्ना पर हत्या की साजिश
हाल ही में एक कार्यक्रम में मुनिरत्ना ने कहा कि उन पर अंडा फेके जाने के बाद उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई. पुलिस ने कथित हमलावर को हिरासत में ले लिया है. मीडिया से बात करते हुए मुनिरत्ना ने कहा है कि अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, उनके भाई डीके सुरेश, कांग्रेस के नेता कुसुमा और उनके पिता हनुमंतरायप्पा जिम्मेदार होंगे.
शिवकुमार का बयान
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आरोपों पर कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, वह मामले को जानने के बाद ही इस पर कुछ कहेंगे.