बिहार के बाद इस राज्य में BJP को मिली बड़ी जीत, देश के सबसे बड़े निगम चुनाव में मिलेगा इसका लाभ!
बिहार में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी को एक और बड़े राज्य में बड़ी सफलता मिली है. नगर निकाय चुनाव में पार्टी के 100 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं. यह जीत न सिर्फ बीजेपी की पकड़ को मजबूत करेगी बल्कि आने वाले समय में होने वाले देश के सबसे बड़े नगर निगम चुनाव में भी बीजेपी को बड़ा लाभ मिल सकता है. जानें- कौन सा राज्य, कैसी रणनीति और आगे BJP को इसका क्या फायदा मिलने वाला है.
बिहार विधानसभा चुनाव में दमदार जीत के बाद बीजेपी ने एक और राज्य में मजबूत पकड़ का उदाहरण पेश किया है. हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों के शुरुआती चरण में ही पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली, जहां उसके 100 उम्मीदवार बिना मुकाबले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. यह आंकड़ा बताता है कि जमीन पर बीजेपी का संगठन कितना मजबूत काम कर रहा है. बीजेपी के लिए यह जीत केवल स्थानीय निकाय तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आने वाले समय में होने वाले देश के सबसे बड़े नगर निगम चुनाव में भी इसका सीधा असर दिखेगा. यह चुनाव बीजेपी के लिए न सिर्फ प्रतिष्ठा बल्कि सत्ता संतुलन बदलने का भी अवसर हो सकता है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र के नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में जबरदस्त सफलता हासिल की है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक पार्टी ने 100 नगरसेवक और 3 नगर अध्यक्ष पद बिना किसी विरोध के जीत लिए हैं. यानी बीजेपी ने मतदान से पहले ही मजबूत बढ़त बना ली.
विपक्ष ने नहीं उतारे उम्मीदवार
महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इस जबरदस्त सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में जनता के मजबूत भरोसे को दिया. पार्टी नेताओं का मानना है कि BJP द्वारा लागू की गई विकासपरक नीतियों की वजह से विपक्षी पार्टियां कई निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े करने की भी हिम्मत नहीं जुटा सकी.
इन क्षेत्रों में मिली मतदान से पहले जीत
बीजेपी को यह जीत बिना किसी मुकाबले के नॉर्थ और वेस्ट महाराष्ट्र इलाकों से मिलीं है. नॉर्थ महाराष्ट्र में 49 और वेस्ट महाराष्ट्र में 41 सीटों पर बिना किसी मुकाबले के जीत मिली. कोंकण में 4, मराठवाड़ा में 3 और विदर्भ में 3 से भी कम बिना किसी मुकाबले के सीटें मिलीं, जिससे पता चलता है कि BJP की पकड़ मजबूत है. खासकर नॉर्थ और वेस्ट महाराष्ट्र इलाकों में.
बीजेपी को मिली इस जीत से साफ है कि चुनावों से पहले BJP की महाराष्ट्र के खास इलाकों पर मजबूत पकड़ है. यह पॉलिटिकल सिनेरियो BJP के दबदबे वाले लोकल गवर्नेंस के लिए माहौल बनाता है, जो आने वाले चुनावों से पहले राज्य के जरूरी हिस्सों में पॉपुलर मैंडेट और बढ़ते पॉलिटिकल असर को दिखाता है.बताया जा रहा है कि इसका असर आगामी बीएमसी चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन को मिल सकता है.





