Begin typing your search...

जगदीप धनखड़ भोपाल पहुंचे, BJP नेता एयरपोर्ट पर गायब; दिग्विजय बोले - यही है भाजपा की 'यूज एंड थ्रो' नीति!

इसी कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के बाद अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया. हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं के न पहुंचने की बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भाजपा सिर्फ उसी व्यक्ति को महत्व देती है जो उसके काम आए.

जगदीप धनखड़ भोपाल पहुंचे, BJP नेता एयरपोर्ट पर गायब; दिग्विजय बोले - यही है भाजपा की यूज एंड थ्रो नीति!
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 Nov 2025 8:18 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भोपाल आए, तब भाजपा का एक भी बड़ा नेता उन्हें हवाई अड्डे पर लेने नहीं पहुंचा. यह भाजपा की 'इस्तेमाल करो और फेंक दो' वाली नीति को दिखाता है.

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने चार महीने पहले स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक यात्रा थी. वे भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस मौके पर आरएसएस के वरिष्ठ नेता मनमोहन वैद्य की लिखी एक किताब का विमोचन भी हुआ.

इस्तीफे के बाद पहला भाषण

इसी कार्यक्रम में जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के बाद अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया. हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं के न पहुंचने की बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भाजपा सिर्फ उसी व्यक्ति को महत्व देती है जो उसके काम आए. जब काम खत्म हो जाए तो उसे एक तरफ फेंक दिया जाता है. यह 'यूज एंड थ्रो' की नीति है. भाजपा हमेशा से ऐसा करती आई है.' हालांकि दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहा.

धनखड़ ने की आरएसएस के विचारों की तारीफ

उन्होंने बताया कि चूंकि जगदीप धनखड़ खुद आरएसएस के कार्यक्रम में आए हैं, इसलिए अभी संघ के बारे में ऐसी बात नहीं की जा सकती. दिग्विजय सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने धनखड़ के साथ आए अधिकारी से मुलाकात का समय मांगा है ताकि वे उनसे मिल सकें. अपने भाषण में जगदीप धनखड़ ने आरएसएस के विचारों की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए आरएसएस का दृष्टिकोण बहुत अच्छा है. उन्होंने देश की सांस्कृतिक जड़ों, एकता और सभी संस्थाओं को साथ लेकर चलने की बात पर जोर दिया. कार्यक्रम में कई धार्मिक नेता और प्रसिद्ध मीडिया व्यक्ति भी मौजूद थे.

India
अगला लेख