Begin typing your search...

क्या है बीमा सखी योजना, जिससे महिलाओं को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और फिर घर बैठे सैलरी?

केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी बहुत की स्कीम लेकर आती है. अब सरकार एक ओर नई स्कीम लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम 'बीमा सखी योजना' है. यह योजना भारतीय जीवन बीमा (LIC) की एक पहल है. इसमें 18 से 70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है.

क्या है बीमा सखी योजना, जिससे महिलाओं को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और फिर घर बैठे सैलरी?
X
( Image Source:  canva )

Bima Sakhi Yojana: भारत सरकार देश के हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाती है. जिससे लोगों को आर्थिक मदद प्रदान की जा सके. केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी बहुत की स्कीम लेकर आती है. अब सरकार एक ओर नई स्कीम लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम 'बीमा सखी योजना' (Bima Sakhi Yojana) है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 9 दिसंबर यानी आज दोपहर पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे. इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि "हम देश भर में माताओं, बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने का अवसर मुझे मिलेगा. इस दौरान मैं कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करूंगा." आगे हम आपको इस योजना के लाभ के बारे में बताएंगे.

क्या है बीमा सखी योजना?

बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा (LIC) की एक पहल है. इसमें 18 से 70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है. जिन महिलाओं ने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है, उनके लिए काफी मददगार साबित होगी. स्कीम को लॉन्च करने के पीछे सरकार का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और आर्थिक रूप से मजबूत करना है. इस योजना के तहत फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को तीन सालों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग और वजीफा दिया जाएगा.

क्या होगा लाभ?

बीमा सखी योजना की शुरुआत में महिलाओं को हर महीने 7000 रुपये दिए जाएंगे. दूसरे साल में यह राशि 6000 रुपये कर दी जाएगी. तीसरे साल में 5000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. जो लाभार्थी बीमा सखी अपने टारगेट को पूरा करेंगी, उन्हें अलग से कमीशन दिया जाएगा. स्कीम के पहले फेज में 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर रोजगार दिया जाएगा. बाद में फिर 50 हजार और महिलाओं को योजना में लाभ दिया जाएगा.

महिलाएं बनेंगी LIC एजेंट

जानकारी के अनुसार स्कीम के पहले फेज में 35,000 महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा. अगले चरणों में 50,000 अन्य महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए इस योजना का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा ग्रेजुएट बीमा सखियों को एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका में काम करने का भी अवसर मिलेगा. इस योजना में अप्लाई करने के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 10वीं पास सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.

ऐसे करें अप्लाई

  1. बीमा सखी योजना का लाभ लेने के लिए पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर विजिट करें.
  2. फिर सबसे नीचे आ रहे Click here for Bima Sakhi एक्विव पर टच करें.
  3. इसके बाद अपना नाम, बर्थडेट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और एड्रेस डालें.
  4. अगर एलआईसी इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से जुड़े हैं तो उसकी जानकारी दें.
  5. आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
अगला लेख