Begin typing your search...

Jammu: नहीं रहा पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी बिलाल अहमद कुचाय, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले ने देश को कई जवानों को खो दिया था. अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के आरोपी बिलाल अहमद कुचाय को किश्तवाड़ जिला जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुचाय पुलवामा जिले के काकापोरा का रहने वाला था.

Jammu: नहीं रहा पुलवामा हमले के मुख्य आरोपी बिलाल अहमद कुचाय, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
X
Image Creadit- Social Media
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 24 Sept 2024 7:07 PM

Pulwama Terror Attack: 2019 में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले ने हमारे कई जवानों को हमसे छिन लिया था. इस हमले से पूरा देश शोक में था और इसे याद करके आज भी मायूसी छा जाती है. इस हमले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पुलवामा आतंकवादी हमले का मुख्य आरोपी बिलाल अहमद कुचाय (Bilal Ahmad Kuchay) की जम्मू शहर के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले के आरोपी बिलाल को किश्तवाड़ जिला जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कुचाय पुलवामा जिले के काकापोरा का रहने वाला था. अधिकारियों ने बताया, 'उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार कल देर रात हृदय गति रुकने से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू में उनका निधन हो गया.'

पुलवामा हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

आपको बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के लेथपोरा इलाके में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले को आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था, जिसने लेथपोरा में विस्फोटकों से भरी अपनी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी.

बिलाल अहमद कुचाय आतंकी हमले के तीन मुख्य आरोपियों में से एक था और उसे हमलावरों को सहायता करने के आरोप में 2020 में गिरफ्तार किया गया था. हमले का एक और आरोपी डार भी हमले में मारा गया था, जो पुलवामा जिले का एक स्थानीय कश्मीरी युवक था. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ली थी. भारत ने हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया, जबकि पाकिस्तान ने इससे किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया.

भारतीय वायुसेना ने उड़ाया था आतंकी शिविर

भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी, 2019 की सुबह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण केंद्रों पर हवाई हमले के जरिए बमबारी की. जांच में पुलवामा आतंकी हमले के मामले में 19 आरोपियों की पहचान की गई थी. अगस्त 2021 तक मुख्य आरोपी के साथ छह अन्य को मार गिराया गया और सात को गिरफ्तार किया गया.

अगला लेख