Begin typing your search...

चाचा प्राइवेट वीडियो के जरिए करता था ब्लैकमेल, तंग आकर IT प्रोफेशनल भतीजी ने खुद को लगाई आग

बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने चाचा द्वारा प्राइवेट वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

चाचा प्राइवेट वीडियो के जरिए करता था ब्लैकमेल, तंग आकर IT प्रोफेशनल भतीजी ने खुद को लगाई आग
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 17 Jan 2025 10:43 AM IST

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें आईटी कंपनी में काम करने वाली 25 साल की लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्म हत्या की. पीड़िता के साथ उसका चाचा उत्पीड़न करता था. इस बात से परेशान युवती ने यह कदम उठाया.

लड़की ने यह आरोप लगाया है कि उसके चाचा के पास उसके प्राइवेट और इंटिमेट वीडियोज भी हैं. मृतक की पहचान सुहासी सिंह के रूप में हुई है. सुहासी ने 12 जनवरी के दिन शहर के कुंडलाहल्ली इलाके के पास एक होटल में रात 8 बजे के बाद यह कदम उठाया. सुहासी ने खुद को आग लगाने के लिए पेट्रोल का इस्तेमाल किया था.

क्या है मामला?

सुहासी सिंह केआर पुरम में एसवीएस पैराडाइज अपार्टमेंट में प्रवीण और उनके परिवार के साथ रहती थी. कुछ समय बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. इतना ही नहीं, दोनों अक्सर एक-साथ ट्रैवल भी करते थे. इसके बाद जब सुहासी किसी दूसरे शख्स के करीब आने लगी और फिर उसने प्रवीण से दूरी बनानी शुरू कर दी.

चाचा करता था ब्लैकमेल

चाचा प्रवीण ने बाद में इन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल उसे धमकाने के लिए किया. वह सुहासी से अपनी इच्छा पूरी करने के लिए कहता था. साथ ही, यह धमकी भी देता था कि अगर उसने मना कर दिया, तो वह ये वीडियोज उसके पेरेंट्स को दिखा देगा. इस मामले में मिली व्हाट्सएप चैट के जरिए पता चला कि इस बात से प्रवीण गुस्से में था, जिसके कारण उसने कथित तौर पर सुहासी के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा.

होटल में खुद को लगाई आग

उसने बार-बार फोन करके और धमकियां देकर सुहासी से आईटीपीएल मेन रोड पर बुक किए गए होटल के कमरे में मिलने को बोला. इस प्रेशर को सुहासी झेल नहीं पाई. जहां उसने पास के एक फ्यूल स्टेशन से पेट्रोल खरीदकर होटल गई. इसके बाद जब प्रवीण उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने लगा, तो उसने खुद को आग लगा दी. कथित तौर पर प्रवीण ने उसे बाथरूम में ले जाकर और शॉवर चालू करके आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सुहासी गंभीर रूप से जल चुकी थी.

चाचा हुआ गिरफ्तार

सुहासी को विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात 10 बजे उसकी मौत हो गई. HAL पुलिस ने प्रवीण सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि उसने अंतरंग रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल सुहासी को अपने रिश्ते को बनाए रखने के लिए मजबूर करने के लिए किया था और फुटेज को ऑनलाइन लीक करने की धमकी दी थी.

अगला लेख