क्या सच में धोनी के नाम पर RBI ला रही 7 रुपये का सिक्का? जानें सच्चाई
सोशल मीडिया आज हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. सोशल मीडिया फर्जी खबरों का अड्डा भी बन गया है. एमएस धोनी के मामले में भी यही हो रहा है, उनके बारे में कई दावे किए जा रहे हैं. इनमें से एक है कि सरकार धोनी के नाम पर 7 रूपये का सिक्का लॉन्च करने जा रही है.

जब भी भारत और दुनियाभर में क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और विकेटकीपर की बात होती है, तो एमएस धोनी का नाम सबसे पहले आता है. दुनिया के कोने-कोने में धोनी के चाहने वाले हैं. आईपीएल के दौरान धोनी के प्रति फैंस की दीवानगी सबसे ज़्यादा देखने को मिलती है.
सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा लगाना नामुमकिन है. यह कहना गलत नहीं होगा कि सोशल मीडिया फर्जी खबरों का एक बड़ा अड्डा बन गया है और एमएस धोनी के नाम पर भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. उनसे जुड़ा एक दावा किया जा रहा है, जिसमें कहा गया कि सरकार इंडियन क्रिकेट के एक्स कैप्टन धोनी के सम्मान में 7 रुपये का सिक्का जारी करने का प्लान बना रही है. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है इस दावे का सच.
वायरल सिक्के का दावा
वैसे तो धोनी सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन वे अक्सर अलग-अलग वजहों से फैंस के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनके बारे में कुछ अलग ही ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का जिक्र है. फोटो के अनुसार, RBI कथित तौर पर एमएस धोनी के सम्मान में 7 रुपये का नया सिक्का जारी करने जा रहा है. इस खबर ने खास तौर पर धोनी के फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है.
दावे के पीछे की सच्चाई
हालांकि, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा की गई तथ्य जांच से पता चला है कि यह वायरल दावा झूठा है. सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए एमएस धोनी के सम्मान में 7 रुपये का नया सिक्का जारी किया जाएगा. यह पूरी तरह से झूठ है.