Begin typing your search...

बेंगलुरु रोड रेज मामला: IAF अफसर ने ही की झगड़े की शुरुआत, नए CCTV फुटेज से घटना में आया नया मोड़

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता के साथ हुई रोड रेज घटना ने नया मोड़ ले लिया है. पहले अफसर ने एकतरफा हमले का दावा किया था, लेकिन सामने आए CCTV फुटेज में दिखा कि झगड़े की शुरुआत खुद अफसर ने की. उन्होंने बाइक सवार विकास की गर्दन पकड़कर ज़मीन पर गिरा दिया, वहीं पत्नी भी बहस करती नजर आईं.

बेंगलुरु रोड रेज मामला: IAF अफसर ने ही की झगड़े की शुरुआत, नए CCTV फुटेज से घटना में आया नया मोड़
X

Bengaluru road rage CCTV Footage: बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना (IAF) के एक अधिकारी और उनकी पत्नी से जुड़े रोड रेज मामले में नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने पूरी कहानी को एक नया मोड़ दे दिया है. पहले जहां यह मामला एकतरफा हमले का लग रहा था, वहीं अब दोनों पक्षों के बीच झगड़ा दिखाई दे रहा है.

CNN-NEWS18 के मुताबिक, नए CCTV वीडियो में विंग कमांडर आदित्य बोस बाइक सवार पर पहले हाथ उठाते दिखाई दिए. उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता भी बहस में शामिल थीं और वीडियो में अपशब्द कहती नजर आईं. बोस ने बाइक सवार की गर्दन पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया.

IAF अफसर पर मामला दर्ज कर सकती है पुलिस

अगर बाइक सवार युवक विकास शिकायत दर्ज कराते हैं, तो बेंगलुरु पुलिस IAF अफसर पर मामला दर्ज कर सकती है. शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर, बोस को जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा जा सकता है.

बोस ने जारी किया था वीडियो

बोस ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर स्थानीय निवासी पर हमला करने का आरोप लगाया था. उनके मुताबिक, यह घटना तब हुई जब वह और उनकी पत्नी एयरपोर्ट बस पकड़ने जा रहे थे. उन्होंने कहा, बाइक सवार ने उनकी कार को रोका और कन्नड़ में गालियां देने लगा.

'चाबी से उनके माथे पर वार किया और बाद में पत्थर भी फेंका'

बोस के मुताबिक, जब उन्होंने कार से उतरकर उसे रोका, तो उसने चाबी से उनके माथे पर वार किया और बाद में पत्थर भी फेंका, लेकिन नए CCTV फुटेज में बोस ही पहल करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस घटना में शामिल बाइक सवार विकास को हिरासत में लिया है. वह बेंगलुरु के बाबूसपल्या इलाके का निवासी है.

' मामले का किसी भाषा या क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है'

इस बीच, DCP डी देवराज ने कहा कि यह मामला साफ तौर पर रोड रेज का है और इसका किसी भाषा या क्षेत्र से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि आरोपी विकास के हाथ में बाइक की चाबी थी, जिससे उसने पंच मारा और तभी अफसर को चोट आई.

'बेंगलुरु पुलिस को रोजाना 3-4 रोड रेज केस मिलते हैं'

देवराज ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस को रोजाना 3-4 रोड रेज केस मिलते हैं, लेकिन यह मामला इसलिए वायरल हुआ, क्योंकि अफसर ने इसे सोशल मीडिया पर डाला. उन्होंने कहा कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब विकास तेज़ी से बाइक चला रहा था और महिला अफसर ने आपत्ति जताई. फिर विवाद बढ़ा और विकास ने महिला के टिप्पणी पर अफसर से बहस शुरू कर दी, जो बाद में दोनों पुरुषों के बीच कुश्ती जैसे झगड़े में बदल गया.

India Newscrime
अगला लेख