Begin typing your search...

अक्षरधाम मंदिर का दौरा, एम्पोरियम मे खरीदारी और पीएम मोदी के साथ बैठक... JD वेंस के भारत दौरे की 10 बड़ी बातें

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर हैं. उनके साथ उनका पूरा परिवार भी आया है. वेंस भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ भारत आए हैं. इस दौरान उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बाद में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.आइए, जानते हैं JD वेंस के भारत दौरे की 10 बड़ी बातें...

अक्षरधाम मंदिर का दौरा, एम्पोरियम मे खरीदारी और पीएम मोदी के साथ बैठक... JD वेंस के भारत दौरे की 10 बड़ी बातें
X

JD Vance India visit : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने सोमवार को अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा की शुरुआत की. वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों- ईवान, विवेक और मिराबेल के साथ भारत आए हैं. नई दिल्ली पहुंचने पर उन्हें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रिसीव किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर जे.डी. वेंस और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वेंस परिवार को अपने आवास का दौरा कराया, जहां बच्चों ने उत्सुकता से कई सवाल किए, जिसका प्रधानमंत्री ने धैर्यपूर्वक जवाब दिया. पीएम ने बच्चों को मोरपंख भी भेंट किए, जो उनके लिए खास आकर्षण रहे.

जे. डी वेंस के भारत दौरे के पहले दिन की 10 बड़ी बातें

  1. अमेरिका के उपराष्ट्रपति के जे.डी वेंस पहली बार चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे भी आए हैं.
  2. वेंस परिवार ने पीएम मोदी के आवास पर pekउनसे मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने आवास में घुमाया.
  3. बच्चों ने पीएम मोदी से भारत, उनके जीवन और भारत की संस्कृति से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनके जवाब मोदी ने मुस्कुराते हुए दिए.
  4. वेंस परिवार ने सुबह अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया, जहां मंदिर की वास्तुकला देखकर वे अभिभूत हो गए. उन्होंने मंदिर प्रशासन का धन्यवाद देते हुए लिखा- यह मंदिर भारत की कला, संस्कृति और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है. हमारे बच्चों को यह अनुभव बहुत पसंद आया.
  5. वेंस ने जनपथ स्थित केंद्रीय कुटीर उद्योग एम्पोरियम का दौरा किया और वहां से पॉटरी, हनी, चाय और पेपियर-माशे की वस्तुएं खरीदीं.
  6. इस दौरे के दौरान वेंस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा हुई, विशेष रूप से उन टैरिफ मुद्दों पर जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में लागू हुए थे और जिन्हें अभी अस्थायी रूप से रोका गया है.
  7. मोदी और वेंस ने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में 'महत्वपूर्ण प्रगति' का स्वागत किया. उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों का भी उल्लेख किया.
  8. वेंस और उनका परिवार ITC मौर्य शेरटन होटल में ठहरे हुए हैं. उनके इस दौरे को भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूती देने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है.
  9. वेंस के इस दौरे को सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि संस्कृतिक और पारिवारिक जुड़ाव के रूप में भी देखा जा रहा है.
  10. वेंस के भारत पहुंचने पर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रिसीव किया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
India News
अगला लेख