बेंगलूरू में श्रद्धा जैसा केस: किए महिला के टुकड़े-टुकड़े, फ्रिज में ऐसे मिले बॉडी पार्ट
Bengaluru Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही खतरनाक मामला कर्नाटक की राजधानी बेगलूरू से सामने आया है. यहां एक मकान के फ्रिज से महिला का शव कई टुकड़ों में मिला है. इस वारदात ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bengaluru Murder Case: 2022 में दिल्ली में श्रद्धा वॉकर की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. ठीक उसी तरह की एक और दिल दहला देने वाली घटना अब बेंगलुरु से सामने आई है. मल्लेश्वरम के वयालिकावल थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर उसके शव के 30 से अधिक टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए गए. इस वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है.
पुलिस के अनुसार, 25 से 30 साल की एक युवती की हत्या 10 से 15 दिन पहले की गई थी. हत्यारे ने शव के टुकड़े 165 लीटर के फ्रिज में रख दिए थे. यह वारदात का खुलासा स्थानीय लोगों द्वारा घर से बदबू की शिकायत के बाद संभव हुआ. शुरुआती जांच में पता चला कि युवती का नाम महालक्ष्मी था, जो अकेली रहती थी.
कौन है महालक्ष्मी?
महालक्ष्मी एक शादीशुदा महिला थी. वो अपने पति और चार साल के बेटे से अलग रह रही थी. पति नेलमंगला में रहता था. जबकि, बेटा अपने पिता के साथ ही था. महालक्ष्मी पिछले कुछ महीनों से अकेली वयालिकावल में रह रही थी. पुलिस को शक है कि हत्या किसी करीबी व्यक्ति ने की है.
हत्या का खुलासा
घटना का पता तब चला जब महालक्ष्मी की मां और बहन उससे मिलने आईं. उन्होंने पाया कि घर से बदबू आ रही थी. जब उन्होंने ताला तोड़कर घर के अंदर देखा तो फ्रिज में शव के टुकड़े मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ें: नवादा में दलितों के खिलाफ हिंसा: जीतन राम मांझी ने पूछा- 'क्या कहेंगे राहुल गांधी'?
हत्या के पीछे का कारण
पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे प्रेम संबंधों का कारण हो सकता है. महालक्ष्मी को अक्सर एक व्यक्ति द्वारा पिक और ड्रॉप किया जाता था, और पुलिस को शक है कि वही व्यक्ति हत्या में शामिल हो सकता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है.
केमिकल का उपयोग
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्यारे ने शव को कई टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा था. बदबू को छुपाने के लिए केमिकल का छिड़काव किया था. घटना के समय से ही महालक्ष्मी का फोन बंद था. पुलिस का मानना है कि हत्या 2 सितंबर को की गई होगी.
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों कोर्ट ने सुनाई खरी-खरी, फैक्ट चेक यूनिट की A टू Z स्टोरी
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासी ने बताया कि महालक्ष्मी मेरी नई दोस्त बनी थी. महालक्ष्मी हाल ही में उस इलाके में रहने आई थी. वह अधिक बात नहीं करती थी और ज्यादातर समय अकेली रहती थी. मेरी ने बताया कि कुछ समय तक महालक्ष्मी का बड़ा भाई उसके साथ रहता था लेकिन उसके जाने के बाद वह अकेली हो गई थी.