GAY ऐप पर हुई चैटिंग, जब डेट के दिन पहुंचा शख्स तो... Love-Lust और लूट का गंदा खेल
आजकल ऑनलाइन डेटिंग ऐप स्कैम का दूसरा तरीका बन चुके हैं. आए दिन कोई न कोई ऐसे केस सामने आ जाते हैं. बेंगलुरु के एक शख्स के साथ गे ऐप के जरिए धोखाधड़ी की गई. चैटिंग के बाद जब व्यक्ति मिलने गया, तो उसके साथ मार पीट की गई. इतना ही नहीं, पैसे भी लूटे गए.

ऑनलाइन डेटिंग के जमाने में किसी पर भरोसा करना मुश्किल है. इस बात का कोई अंदाजा नहीं होता कि कब सामने वाला शख्स आपकी जान का दुश्मन बन जाए. ऐसा ही कुछ बेंगलुरु के एक शख्स के साथ हुआ, जो गेप ऐप पर प्यार ढूंढने निकला, लेकिन यह मोहब्बत उसके लिए बुरे सपने में बदल गई.
शख्स को ऑनलाइन एक गे ऐप मिला, जिसका तीन दिन का एक्सेस पास सिर्फ एक रूपये था. शख्स को सूफी नाम के दूसरे व्यक्ति का इंटरेस्ट आया, जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया. इसके तुरंत बाद सूफी ने वीडियो कॉल किया और फिर दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए मिलने की बात कही. जब साहिल सूफी से मिला, तो उसके साथ, जो हुआ उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. सूफी ने जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं पैसे भी लूटे.
शेड में ले जाकर की मारपीट
5 जुलाई के दिन गोविंदपुरा में दोनों की मुलाकात तय हुई. जहां सूफी उसे एक पेइंग-गेस्ट लॉज के पास एक शेड में ले गया. इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला था. अचानक से एक व्यक्ति शेड में घुसा, जिसने खुद को मालिका बताया. उसने पीड़ित पर पर गैरकानूनी काम का आरोप लगाने लगा और उसका फोन छीन लिया. फिर एक दूसरे साथी ने उसे पीट-पीटकर डराया. वह भागने की कोशिश करने लगा. मगर सूफी ने उसे पीछे खींच लिया.
जबरन लूटे पैसे
साहिल उस शेड के अंदर अकेला था, तीनों बदमाश उसे घेर चुके थे. उन्होंने सीधे उसके डिजिटल वॉलेट की ओर इशारा किया और पिन बताने को कहा. जब साहिल ने इंकार किया, तो जवाब में मौत की धमकी दी गई. डर से कांपते हुए उसने मजबूरी में 1,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, मगर मामला यहीं नहीं रुका. एक बदमाश ने और आगे बढ़ते हुए कहा कि अब अपने दोस्तों को फोन कर, उनसे पैसे मांगे. आखिरकार जैसे-तैसे उसने 2,260 रूपये और जुटा लिए. जब उन्हें यकीन हो गया कि और कुछ नहीं मिलेगा, तब जाकर साहिल को छोड़ा गया.
दो लोग गिरफ्तार एक फरार
इस पूरे हादसे से पीड़ित डर गया था और उसने शर्म और डर के कारण किसी को इस बारे में नहीं बताया. लेकिन चुप्पी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी. 9 जुलाई को साहिल ने आखिरकार हिम्मत जुटाई और पुलिस का दरवाजा खटखटाया. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया. तीसरा आरोपी अब भी फरार है.