Begin typing your search...

Instagram से हुई थी दोस्‍ती, रिलेशनशिप की मांग ठुकराने पर बेंगलुरु में दिनदहाड़े युवती से छेड़छाड़ और मारपीट; तमाशबीन बने रहे लोग

बेंगलुरु में 21 वर्षीय युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है, जो CCTV में कैद हुई. आरोपी नवीन कुमार ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती पर रिश्ते का दबाव बनाया और इनकार पर हमला किया. घटना PG के बाहर हुई, जहां आरोपी ने युवती को सड़क पर घसीटा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Instagram से हुई थी दोस्‍ती, रिलेशनशिप की मांग ठुकराने पर बेंगलुरु में दिनदहाड़े युवती से छेड़छाड़ और मारपीट; तमाशबीन बने रहे लोग
X
( Image Source:  x.com/btvnewslive )

Young Woman Assaulted in Bengaluru CCTV Footage: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. 21 वर्षीय एक युवती के साथ दिनदहाड़े छेड़छाड़ और बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. आरोप है कि युवक ने युवती द्वारा रिश्ते से इनकार किए जाने पर उसे सरेआम पीटा और सड़क पर घसीटा.

यह घटना 22 दिसंबर को दोपहर करीब 3:20 बजे की बताई जा रही है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि युवती एक स्कूटी के पास खड़ी थी, जो कथित तौर पर ऑनलाइन राइड बुक की गई थी. इसी दौरान आरोपी युवक कार से मौके पर पहुंचता है.

युवती के सिर और पीठ पर लगातार मारे थप्पड़ और मुक्के

फुटेज के मुताबिक, आरोपी पहले युवती का पर्स छीनकर उसकी तलाशी लेता है, फिर उसके पास आकर अश्लील हरकत करता है और जबरन छेड़छाड़ करता है. इसके बाद वह युवती के सिर और पीठ पर लगातार थप्पड़ और मुक्के मारता है, और उसे सड़क पर घसीटते हुए ले जाता है. घटना के समय वहां 2–3 लोग मौजूद थे, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी ने भी हस्तक्षेप नहीं किया और युवती को बचाने की कोशिश नहीं की.

इंस्टाग्राम से शुरू हुई जान-पहचान

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान नवीन कुमार के रूप में हुई है. नवीन और पीड़िता की पहचान वर्ष 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन कॉल और मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी. आरोप है कि कुछ समय बाद नवीन ने युवती पर रिलेशनशिप में आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिसे युवती लगातार नकारती रही. इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने यह हिंसक कदम उठाया.

PG के बाहर किया हमला

22 दिसंबर को आरोपी नवीन अपनी कार से युवती के पेइंग गेस्ट (PG) आवास पहुंचा. जैसे ही उसने युवती को PG के बाहर देखा, उसने उसे घसीटना शुरू कर दिया और सार्वजनिक स्थान पर हमला कर दिया.

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि सोशल मीडिया के जरिए बनी पहचान किस कदर खतरनाक साबित हो सकती है, और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज की भूमिका कितनी कमजोर है.

India News
अगला लेख