बेंगलुरु में गायनेकोलॉजिस्ट को बेहोश कर नेपाली नौकर रातों-रात फरार, घर से सोना और कैश गायब, साथियों को बुलाकर की थी चोरी
बेंगलुरु में रहने वाली एक गायनेकोलॉजिस्ट के परिवार के लिए 2 दिसंबर की रात किसी डरावने हादसे से कम नहीं थी. रोजमर्रा की शांत जिंदगी अचानक तबाह हो गई जब घरेलू कामकाज में मदद करने वाले नौकरों ने भरोसे को चकनाचूर करते हुए उन्हें नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और घर से कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर के घर में काम करने वाले नेपाली नौकर ने उन्हें बेहोश कर भारी चोरी को अंजाम दिया. घटना के बाद घर से सोना और नकदी दोनों गायब मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
साथ ही, आरोपी अकेला नहीं था, बल्कि अपने साथियों को भी घर के भीतर बुलाकर पूरी योजना को रातों-रात अंजाम दिया. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
नेपाल से थे नौकर
कुछ ही महीने पहले, परिवार ने नेपाल से आए एक दंपती को एक जान-पहचान वाले के जरिए काम पर रखा था.दोनों को घर की निचली मंजिल पर रहने की जगह भी दे दी गई थी. जिस दिन यह वारदात हुई, उस शाम महिला का बेटा शाम को ही बुखार की दवाई लेकर सो गया था. साथ ही, उसका पेपर भी था.
सुबह बेहोश मिली मां
सुबह करीब 7.30 बजे जब वह उठा, तो उसने अपनी मां को दरवाज़े पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और घबरा गया. मां ने कांपती आवाज़ में उसे इशारा किया कि वह नीचे जाकर नौकरों को देखे. वह जैसे ही ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचा, उसने देखा कि कमरे खाली हैं और नौकर वहां से फरार हो चुके हैं.
नौकर ने महिला को बेहोश कर चोरी किए गहने-पैसे
इसी दौरान निखिल ने अलमारियां चेक कीं तो पता चला कि 50 ग्राम का मंगलसूत्र, 20 ग्राम की चूड़ियां और नकदी गायब है. बाद में जब CCTV फुटेज देखा गया, तो पता चला कि रात करीब 8.30 बजे नेपाली नौकर विपेंद्र अपने साथियों के साथ घर में आया था और करीब 10.45 बजे चोरी का सामान लेकर निकल गया.
कागजात थे अधूरे, पुलिस ने केस किया दर्ज
पुलिस जांच में एक और चूक सामने आई. परिवार ने जिस दंपती को रखा था, उनके बारे में बेहद कम जानकारी जुटाई गई थी. न तो पूरी पहचान पूछी गई और न ही कोई दस्तावेज़ इकट्ठा किए गए. बयदराहल्ली थाने में BNS की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.





