छठ पूजा के दौरान चार दिन इन जगहों पर बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें जरूरी काम
नवंबर के महीने में छठ पूजा के दौरान कई जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. 7 नवंबर से लेकर कुल 4 दिन तक कई जगहों पर बैंक की छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में अगर आपका कोई जरुरी काम रहता है, तो समय रहते हुए बैंक का काम पूरा कर लीजिए.

दीवाली के बाद छठ पूजा का त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है. वहीं जैसे ही कई राज्यों में छठ का पर्व शुरू होगा उसी दौरान कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी होने वाली है. ऐसे में कई स्कूलों और बैंक में इसलिए छुट्टी रहने वाली है. ऐसे में अगर बैंक का कोई जरुरी काम है तो आप 7 नवंबर से पहले उसे निपटा लें.
बता दें कि ये छुट्टियां 7 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक जारी रहने वाली है. वहीं बात करें किन राज्यों में ये छुट्टियां होंगी तो इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल, झारखंड, दिल्ली और बिहार में होंगी. छठ पूजा के चलते इन राज्यों में चार दिवस के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं.
इस दिन रहेंगे बैंक
मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदे के कई हिस्सों समेत मध्य प्रदेश में छट का पर्व मनाया जाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कलेंडर के मुताबिक 7 नवंबर से 8 नवंबर गुरुवार को बिहार, दिल्ली, झारखंड, पश्चिम बंगाल में बैंक शाम तक बंद रहने वाले हैं. वहीं शुक्रवार 8 नवंबर को बिहार, झारखंड, मेघालय में सुबह होने वाली छठ पूजा और वंगाला महोत्सव की छुट्टी होगी. वहीं 9 नवंबर को सैकंड सैटर्डे होने के कारण बैंक बंद रहेंगे और 10 नवंबर को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं.
इन जगहों पर नहीं होगी छुट्टी
वहीं अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोचि, मुंबई और भी कई जगहों पर 7 से 8 तारीख को छठ पूजा की छुट्टी नहीं होने वाली है. बैंक इन दो दिनों में सामान्य दिन की तरह ही काम करने वाला है. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार 15 नवंबर को बंगाल, दिल्ली, छत्तिसगढ़, झारखंड और अन्य जगहों पर गुरु नानक जयंति और कार्तिक पूर्निमा और रहस पूर्णिमा के चलते बैंक की छुट्टी रहने वाली हैं. वहीं 18 नवंबर को कनकदास जयंति और 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम पर छुट्टी मिलने वाली है.