दिवाली से पहले निपटा लें बैंक का जरूरी काम, 26 अक्टूबर से 3 नंवबर के बीच छह दिन बैंक रहेंगे बंद
अगर बैंक में आपका कोई जरुरी काम रह गया है, तो दीवाली से पहले ही उसे निपटा लीजिए. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी इस महीने चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में आपको कोई परेशानी न हो इसलिए पहले ही बैंक के काम को निपटा लें. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने वाली है.

नई दिल्ली: दीवाली का त्योहार काफी नजदीक है. ऐसे में इस त्योहार पर बैंकों की भी छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में अगर आपका कोई काम अधूरा रह गया है, तो उसे समय से पहले ही पूरा कर लीजिए. ऐसा इसिलए क्योंकी कई राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं. आज हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देने आए हैं कि आखिर दीवाली के इस मौके पर किस राज्य में बैंक की सेवाएं बंद रहने वाली हैं.
जिन राज्यों में बैंक की सेवाएं बंद रहेंगी. उनमें आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, केरल, पुदुचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल है. अगर आप इन राज्यों से किसी भी जगह में रहत हैं, तो 31 से पहले अपने बैंक के कार्य को पूरा कर लीजिए.
इस तारीख पर रहेंगी छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग तारीखों पर अलग-अलग राज्य में छुट्टी रहने वाली है. 26 अक्टूबर, 27 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 1 नवंबर, 2 नवंबर, 3 नवंबर की तारीख शामिल होंगी. हालांकि तारीख के साथ-साथ राज्य भी अलग होने वाले हैं. यानी अलग-अलग राज्यों में अलग दिन पर बैंक की छुट्टी होंगी.
इन राज्यों में कब होगी छुट्टी
त्रिपुरा, कर्नाटक, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, सिक्किम और मणिपुर में दीपावली, कुट उत्सव और कन्नड़ राज्योत्सव के चलते छुट्टी रहने वाली है. वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दीपावली, बाली प्रतिपदा, लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा और विक्रम संवत नव वर्ष दिवस के अवसर पर 2 नंवबर की छुट्टी होने वाली है.
क्या ऑनलाइन सेवाएं होंगी बाधित?
क्योंकी आजकल अधिकतर काम ऑनलाइन किए जाते हैं. ऐसे में सवाल ये सामने आता है कि क्या बैंक हॉलीडे पर ऑनलाइन सेवाओं पर भी कोई असर पड़ेगा? तो इसका जवाब ना है. ऑनलाइन किसी भी सेवा पर असर नहीं पड़ेगा. आप निश्चिंत होकर मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए जरुरी पेमंट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अभी भी पैसों का लेन-देन कैश में ही करते हैं, तो आपको कैश निकलवाने में ATM पर समस्या हो सकती है. इसलिए बैंक की छुट्टियों से पहले ही अपने पास थोड़ा कैश पहले से ही निकलवा कर रख लें.