Begin typing your search...

Zulmi of Crime World! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के 'मास्टरमाइंड' जीशान अख्तर की क्राइम कुंडली

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर क्राइम ब्रांच अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है. इस बीच इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर का पता चला है. जीशान ने ही इस पूरी हत्याकांड की प्लानिंग की थी. यहां तक की हथियार भी उसने पंजाब से सप्लाई करवाए थे.

Zulmi of Crime World! बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर की क्राइम कुंडली
X
Baba Siddiqui Murder Case
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Oct 2024 8:17 PM IST

Zeeshan Akhtar, Mastermind Of Baba Siddiqui Murder Case: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया. हत्या के अगले ही दिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ले ली और उसके दो शूटर्स को क्राइंम ब्रांच ने गिरफ्तार भी कर लिया. जबकि एक फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. लेकिन इन सबका मास्टरमाइंड कोई और है, जिसने इस पूरी हत्याकांड की साजिश रची और इसे अंजाम तक पहुंचाया.

बाबा सिद्दीकी की हत्या की चल रही जांच में जीशान अख्तर का नाम सामने आया है. वह कथित तौर पर तीन शूटरों धर्मराज कश्यप, गुरमेल बलजीत सिंह और शिवकुमार गौतम का हैंडलर था. जीशान को जुर्म की दुनिया में 'जुल्मी' भी कहा जाता है. हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कारण भी बताया और कहा कि सलमान खान के करीबी होने के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है. सलमान पहले से ही 1998 के काले हिरण मामले में लॉरेंस गैंग की हिट लिस्ट में हैं.

कौन हैं जीशान अख्तर?

जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है, जिसका असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है. उसे पंजाब पुलिस ने 2022 में गिरफ्तार किया था. उसने खुद को 'अपराध जगत का जुल्मी' बताया और उसके गैंग में करीब दो दर्जन सदस्य हैं.

जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ 30 लाख रुपए की जबरन वसूली का मामला दर्ज है, जिसमें कम से कम सात आपराधिक मामले भी शामिल हैं. जबरन वसूली के एक प्रयास के दौरान जीशान ने दो गोलियां चलाई थीं. उसके पुलिस रिकॉर्ड में दो पिस्तौल का भी जिक्र किया गया है. उसने इसका इस्तेमाल उसने अपराध को अंजाम देने के लिए किया था.

जेल में ही बिश्नोई गैंग से हुई थी दोस्ती

रिकॉर्ड से पता चला है कि वह जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था. जीशान ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी विक्रम बरार के निर्देश पर पंजाब में दो डेरा अनुयायियों की भी रेकी की थी. सूत्रों ने बताया कि जीशान की मुलाकात गुरमेल से पटियाला जेल में हुई थी, जहां उसने उसे बिश्नोई गैंग में शामिल होने के लिए राजी किया. बाबा सिद्दीकी मर्डर के तीनों आरोपियों में गुरमेल एकमात्र शूटर है, जिसका आपराधिक इतिहास है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या के दौरान जीशान मुंबई में नहीं था और उसने बाहर से ही इस मर्डर की प्लानिंग की थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी पंजाब ले लाई गई थी. पुलिस रिकॉर्ड में सौरव महाकाल का भी जिक्र है, जिसका नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था. अनमोल बिश्नोई का पुणे निवासी गुर्गा सौरभ कई बार जीशान के घर रुका था. मुंबई पुलिस ने सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को भेजे गए धमकी भरे पत्रों के बारे में भी उससे पूछताछ की थी.

अगला लेख