Begin typing your search...

हनुमान चालीसा बजते ही इस गर्भवती महिला के पेट में बच्चा मारने लगता है किक, देखें VIDEO

महिला जैसे ही अपने फोन में हनुमान चालीसा का पाठ चलाती है, उसके पेट में पल रहा बच्चा लात मारता है. वहीं, जब वह बॉलीवुड फिल्म 'स्त्री 2' का गाना "आज की रात मजा आंखों से लीजिए" बजाती है, तो बच्चा कोई प्रतिक्रिया नहीं देता.

हनुमान चालीसा बजते ही इस गर्भवती महिला के पेट में बच्चा मारने लगता है किक, देखें VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 Jan 2025 2:35 PM IST

आज के समय में लोग अपनी ज़िंदगी में हो रही विभिन्न घटनाओं को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, चाहे वे अच्छी हों या बुरी. इसी कड़ी में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गर्भवती महिला के अनुभव को दिखाया गया है. वीडियो में, महिला जैसे ही अपने फोन में हनुमान चालीसा का पाठ चलाती है, उसके पेट में पल रहा बच्चा लात मारता है. वहीं, जब वह बॉलीवुड फिल्म 'स्त्री 2' का गाना "आज की रात मजा आंखों से लीजिए" बजाती है, तो बच्चा कोई प्रतिक्रिया नहीं देता.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर सुन राह नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. अब तक इस वीडियो को एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बच्चा सही मार्ग पर है,' तो किसी ने कहा, "हनुमान जी का आशीर्वाद इस बच्चे पर है.' वहीं, कुछ ने जय श्री राम के नारे लगाए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के पास दो फोन हैं. एक में वह हनुमान चालीसा का पाठ बजाती है, जिस पर बच्चा तुरंत हरकत करता है और किक मारता है. इस पर महिला मुस्कुराती है. वहीं, दूसरे फोन में जब वह बॉलीवुड का गाना बजाती है, तो बच्चा कोई प्रतिक्रिया नहीं देता.

नोट- यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है.

Viral Video
अगला लेख