Begin typing your search...

जरा Apple iPhone 17 की दीवानगी को रोक लें! क्रैक टेस्ट में फेल हुआ Apple का लेटेस्ट मॉडल, क्या बोले यूजर्स?

Apple iPhone 17 Crack Test: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Sam Kohl नाम के यूजर्स ने iPhone 17 की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें तीन मॉडल देखने को मिल रहे हैं. मोबाइल पर कई निशान हैं. एक ने कहा, मुझे अनुमान लगाने दीजिए कि आपने इसे हें 27 से 30 बार इसे तेज से जमीन पर गिराया होगा.

जरा Apple iPhone 17 की दीवानगी को रोक लें! क्रैक टेस्ट में फेल हुआ Apple का लेटेस्ट मॉडल, क्या बोले यूजर्स?
X
( Image Source:  @iupdate )

Apple iPhone 17 Crack Test: दुनिया की दिग्गज हैंडसेट निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही में ग्लोबली अपनी iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया. भारतीय यूजर्स के लिए तो इसे एक से बढ़कर एक कलर्स ऑपेशन में पेश किया गया है. फोन को खरीदने के लिए एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है. यूजर्स में iPhone 17 का क्रेज बढ़ता जा रहा है. हालांकि यह डिवाइस क्रैक टेस्ट में फेल हो गया है.

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने iPhone 17 का वीडियो और फोटोज शेयर किया, जिसमें दावा किया जा रहा है कंपनी अपने डिवाइस को लेकर जो दावे कर रही थी. वो सभी फेक निकले. दरअसल फोटो में मोबाइल के अल्युमिनियम बॉडी पर हल्के से स्क्रैच दिखने को मिले.

iPhone 17 का क्रैक टेस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Sam Kohl नाम के यूजर्स ने iPhone 17 की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें तीन मॉडल देखने को मिल रहे हैं. मोबाइल पर कई निशान हैं. कई यूजर्स ने शिकायत शुरू कर दी है. iPhone 17 Pro के अल्युमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन की वजह से खरोंच ज्यादा दिखाई दे रही हैं.

एनोडाइज्ड एल्यूमीनियम की कोटिंग में नीचे की सिल्वर की लाइन भी रहती है. स्क्रीन के लिए Apple ने Ceramic Shield 2 ग्लास लगाया है, जो पहले की तुलना में ज्यादा बताया जा रहा है.

अब कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नए iPhones की टॉप ग्लास या बैक ग्लास क्रैक हो जाने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ज्यादातर में बैक स्क्रीन की हालत खराब दिख रही है. यूजर्स का कहना है कि मोबाइल को केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर के बिना रखना महंगा पड़ सकता है.

यूजर्स का रिएक्शन

iPhone 17 की फोटोज देखकर यूजर्स ने कमेंट किया है. एक ने कहा, मुझे अनुमान लगाने दीजिए कि आपने इसे हें 27 से 30 बार इसे तेज से जमीन पर गिराया होगा. दूसरे ने सवाल किया कि बिना केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर के 1000 डॉलर से अधिक कीमत वाला फोन कौन इस्तेमाल करता है? अन्य यूजर्स ने भी ऐसे की कमेंट किया है.

iPhone 17 के फीचर्स

iPhone 17 स्क्रीन अब ProMotion सपोर्ट के साथ है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, जिससे स्क्रॉल करना और एनीमेशन देखना बहुत स्मूद होगा. कैमरा सेटअप में बड़ा अपग्रेड है. पिछले मॉडल्स की तरह नहीं, बल्कि 48MP Dual Fusion कैमरे हैं पीछे, और फ्रंट कैमरा भी 18MP है जिसमें Center Stage फीचर है. साथ ही ग्रुप सेल्फी या वीडियो कॉल्स में कैमरा अपने आप फ्रेम एडजस्ट करता है.

कंपनी ने दावा किया कि फोन में डिस्प्ले Ceramic Shield 2 है, जो कि पहले से प्रोटेक्टिव है और स्क्रैच लगने की चांस कम है. बैटरी लाइफ अच्छी है, वीडियो प्लेबैक आदि के लिए ज्यादा घंटे मिलेंगे. भारतीय में iPhone 17 लाइनअप की कीमतें 256 जीबी मॉडल 82,900 रुपये और 512 जीबी की 1,02,900 रुपये तक है.

टेक न्यूज़
अगला लेख