Begin typing your search...

बेटे ने की चाची और मौसी का रेप करने की कोशिश, तो मां ने कर दी हत्या, फिर शव के किए टुकड़े- टुकड़े

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि बेटे ने अपनी चाची और मौसी का रेप करने की कोशिश की थी. मां को ये बात पता लगी तंग आकर उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतार डाला.

बेटे ने की चाची और मौसी का रेप करने की कोशिश, तो मां ने कर दी हत्या, फिर शव के किए टुकड़े- टुकड़े
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 16 Feb 2025 9:14 AM IST

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक मां ने अपने ही बेटे ही हत्या की रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसके शव के टुकड़े किए और काट दिया. आरोप है कि व्यक्ति ने अपनी चाची का बलात्कार करने का प्रयास किया था. हालांकि पुलिस को घटना की सूचना मिल चुकी है. शनिवार को हादसे पर अधिकारियों ने बताया कि ये घटना 13 फरवरी को घटी थी.

वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक की पहचान का खुलासा किया है. बताया गया कि 35 वर्षीय श्याम प्रसाद को उसकी 57 वर्षीय मां लक्ष्मी देवी ने हत्या कर मौत के घाट उताप डाला. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी महिला का हत्या करने में उसके रिश्तेदारों ने भी साथ दिया था.

कुल्हाड़ी से काटा सिर और कर दी हत्या

मामले पर एसपी एआर दामोदर ने बताया कि अपने बेटे के इस तरह के अभद्र व्यवहार को महिला सहन नहीं कर पाई. इस कारण अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसने कुल्हाड़ी या फिर किसी धारदार हथियार से बेटे का कत्ल करने की सोची. बता दें कि मृतक की मां को इस बात की जानकारी मिल गई थी कि उसने अपनी चाची का रेप करने की कोशिश की थी.

वहीं अधिकारियों का कहना है मृतक अविवाहित था. अपने रिश्तेदारों के साथ बेंगलुरू में रहता था. सफाईकर्मी के रूप में काम करता था. बताया गया कि सिर्फ अपनी चाची ही नहीं अपने कई रिश्तेदारों का भी रेप करने की कोशिश की थी. जब बेटा पकड़ा गया तो मां बेटों में कहा सुनी हुई. इस कहासुनी के बाद भी बेटा नहीं सुधरा हैदराबाद में नरसारावपेटा में अपनी मौसी का बलात्कार करने का प्रयास किया. मां ने तंग आकर बेटे की हत्या कर दी.

फरार सभी आरोपी

इस हत्या को अंजाम देने के बाद मां ने बेटे के शव के कई टुकड़े किए और उसे बोरे में भर दिया. वहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए मां ने उसे नहर में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 238 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

India News
अगला लेख