आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 8 की मौत; 7 घायल
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि विस्फोट दोपहर में हुआ. घटना के समय 15 कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी या इसके पास लाइसेंस था.

Anakapalle Firecracker Factory Blast Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले ज़िले में रविवार को एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट होने से 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 7 लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच में पता चला चला कि विस्फोट दोपहर को हुआ था. विस्फोट से लगी आग कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री में फैल गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पटाखों के बड़े भंडार में आग लगने से विस्फोट हुआ. इससे फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई. घटना के समय फैक्ट्री में कुल 15 कर्मचारी थे. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इससे काफी नुकसान हुआ. मामला कोटौराटला मंडल के कैलासपत्तनम गांव का है.
मृतकों की हुई पहचान
जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान दादी रामलक्ष्मी, पुरम पाप, गुम्पिना वेणु, सेनापति बाबूराव, मनोहर देवरा निरमाला, अप्पिकोंडा थाथाबाबू और संगारीगोविन्दु के रूप में हुई है. घटना में सभी पीड़ित काकीनाडा जिले के समरलाकोटा इलाके के थे.
मरने वालों की संख्या में हो सकता है इजाफा
पुलिस के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. आग लगने से कुछ लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. फिलहाल, पुलिस विस्फोट के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी या इसके पास लाइसेंस था.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सभी घायलों को जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. अनकापल्ले जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले, 2015 में अनकापल्ले जिले के एस रायवरम मंडल के गोकुलपाडु में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इसमें 3 महिलाएं थीं. हादसे में 6 लोग घायल भी हुए थे