Begin typing your search...

PM Modi के खिलाफ अभद्र भाषा और RSS को कहा आतंकवादी, कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कन्हैया कुमार ने आरएसएस को आंतकवादी कहा. वहीं, पीएम मोदी के लिए भी अपशब्द बोले. इस पर अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. जहां बिहार के मीडिया प्रभारी ने इस मामले में पुलिस से एक्शन लेने की मांग की है.

PM Modi के खिलाफ अभद्र भाषा और RSS को कहा आतंकवादी, कन्हैया कुमार के खिलाफ बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत
X
( Image Source:  x-NashuBR )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 April 2025 5:15 PM IST

कन्हैया कुमार एक बार फिर से फंस गए हैं. बिहार के मीडिया इन-चार्ज दानिश इकबाल ने कन्हैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन पर आरोप लगाया गया है कि एक इंटरव्यू के दौरान कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

इस इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें कन्हैया मोदी को संघी कहते हैं. साथ आरएसएस को गाली के तौर पर देखते हैं. इतना ही नहीं, वह इस दौरान यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जिसने गांधी जी को गोली मारी, वो आंतकवादी है.

पीएम मोदी के लिए अपशब्द

दानिश इकबाल ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने जिस तरह से पीएम और संघ को गाली देने का काम किया. कन्हैया कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह देश की संप्रभुता को खतरे में डालता है. इतना ही नहीं, वह देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग को पालता और पोसता भी हैं. सीधे तौर पर वह व्यक्ति जो देश का द्रोही और खतरा है. ऐसा व्यक्ति कांग्रेस पार्टी में सर्वोच्च पद पर है और वह व्यक्ति देश के चुने हुए प्रधान मंत्री को आंतकवादी कहता है. '

एफआईआर हुई दर्ज

इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. वहीं, भाजपा ने पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा है. ऐसे व्यक्ति जो प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का अपमान करता हो और उन्हें गाली देता है. ऐसे इंसान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

India News
अगला लेख