'Black Scorpio' में स्टंट करती दिखीं पापा की परियां, आधी रात सड़क पर हुड़दंग करने का Video हुआ वायरल
Girl Doing Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर लड़कियों के एक ग्रुप का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक स्कॉर्पियो में लाउड म्यूजिक चलाकर स्टंट करती नजर आ रही हैं. इस दौैरान सड़क पर शांति है आसपास कोई और गाड़ी नजर नहीं आ रही है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये वीडियो आधी रात का है. पुलिस ने अब इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और कार नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है

Girl Doing Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन लड़कों के बाइक और कार में सवार होकर स्टंट करते वीडियो वायरल होते हैं. कभी नशे में तो कभी बर्थडे पार्टी के नाम पर सड़कों पर हंगामा करते देखा जाता है. इस बीच ब्लैक स्कॉर्पियो में लाउड म्यूजिक चलाकर लड़कियों का ग्रुप स्टंट करते वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में दिखाया गया कि आधी रात को पापा की परियां रोड पर हुड़दंग कर रही हैं. गाड़ी के चारों दरवाजे खुले हुए हैं. उन्हें न एक्सीडेंट का डर है न पुलिस का, वह बेखौफ होकर स्टंट और हुड़दंग मचा रही हैं. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए है. कई लोगों ने लड़कियों की आलोचना की है.
लड़कियों ने किया स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के दरवाजे खुले हैं. गाड़ी में तेज आवाज में दबंगई वाला गाना बज रहा है और लड़कियां बिना किसी डर के सड़कों को घूम रही हैं. कार धीरे-धीरे चल रही है और लड़कियां कभी कार से बाहर झुककर डांस कर रही हैं, तो कभी सीट से बाहर निकलकर हाथ हिला रही हैं. इस दौरान सड़क पूरी तरह खाली नजर आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना देर रात की है.
यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो देखने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा, अगर यही काम लड़के करते तो अब तक FIR हो जाती, वहीं कई लोगों ने इसे गैर जिम्मेदाराना और कानून की अनदेखी बताया है.
पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने अब इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और कार नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के स्टंट न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकते हैं. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब वीडियो में नजर आ रही लड़कियों की तलाश की जा रही है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें युवा नशे की हालात में तो कभी मजे में स्टंट करते हैं.