Begin typing your search...

अब मार्केट में चलेगा Mukesh Ambani का सिक्का! क्या है RIL के Jio Coin में खास

अंबानी ग्रुप की RIL खुद का जियो कोइन (Jio Coin) लॉन्च करने वाली है. 'जियोकॉइन' इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं. बिटिनिंग के सीईओ काशिफ रजा ने भी जियोकॉइन को शेयर किया है, उन्होंने अनुमान लगाया है कि जियोकॉइन का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज या रिलायंस गैस स्टेशनों पर खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए किया जा सकता है.

अब मार्केट में चलेगा Mukesh Ambani का सिक्का! क्या है RIL के Jio Coin में खास
X
( Image Source:  @simplykashif, @SmartAsset_ )

Jio Coin: देश के दिग्गज करोड़पति मुकेश अंबानी मार्केट में लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रहे हैं. आज टेलीकॉम, खान-पान, कपड़े समेत तमाम क्षेत्रों में मुकेश अंबानी की कंपनियां हैं. अब वह क्रिप्टो करेंसी में एंट्री लेने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक अंबानी ग्रुप की RIL खुद का जियो कोइन (Jio Coin) लॉन्च करने वाली है. 'जियोकॉइन' इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसके स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स जियोकॉइन की तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बिटिनिंग के सीईओ काशिफ रजा ने भी जियोकॉइन को शेयर किया है, उन्होंने अनुमान लगाया है कि जियोकॉइन का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज या रिलायंस गैस स्टेशनों पर खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए किया जा सकता है.

जियो प्लेटफॉर्म्स-पॉलीगॉन लैब्स की हुई डील

रिपोर्ट के मुताबिक, जियोकॉइन लाने के लिए मुकेश अंबानी की जियो और पॉलीगॉन लैब्स के साथ डील हुई है. भारत में अपने वेब3 और ब्लॉकचेन डेब्यू के लिए पॉलीगॉन प्रोटोकॉल्स की डेवलपर ब्रांच है. इस साझेदारी से जियो के यूजर्स को नया अनुभव मिलेगा. साथ ही कंपनी की सभी सर्विस तक पहुंचने में मदद मिलेगी. बता दें कि ब्लॉकचेन स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स और डिजिटल प्रॉपर्टी और क्रिप्टोकरेंसी, केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राएं (सीबीडीसी) और एनएफटी सहित टोकन जैसी नई टेक्नोलॉजी वेब3 का समर्थन करती हैं.

क्या है जियोकॉइन?

जिसयोकॉइन को Jio के ऐप्स के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए यूजर्स के मोबाइल नंबरों से जोड़ा गया है और यह एक सिक्योर ट्रांसपेरंट और भरोसेमंद तरीका है. यूजर्स अपने डिजिटल एक्सपीरिसंय को बेहतर बना सकते हैं. इस लोग जितना एक्टिव रहेंगे, उतने ही ज्यादा Jio Coin कमा सकते हैं. ये टोकन Web3 वॉलेट में जमा होते हैं. जियोकॉइन के इस्तेमाल से यूजर्स को जियो सर्विसेज पर ऑफर, स्पेशल कंटेंट जैसे कई फायदे मिलेंगे.

क्या होंगी चुनौतियां?

जियोकॉइन मार्केट में आया तो उसके लिए सब कुछ आसान होने वाला नहीं है. क्योंकि सभी क्रिप्टोकरेंसी के लिए भारत में सख्त नियम बनाए गए हैं. क्रिप्टो प्रॉफिट पर 30 फीसदी टैक्स और नुकसान की भरपाई के बिना 1 फीसदी कर कटौती होने का नियम है. इसलिए इसमें निवेश करना काफी मुश्किल है.

India News
अगला लेख