Begin typing your search...

'सारे आरोप बेबुनियाद हैं, हमें कुछ पता नहीं', अतुल सुभाष के सुसाइड पर पत्नी निकिता के चाचा ने क्या कहा?

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के सुसाइड पर पत्नी निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अतुल के सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम निर्दोष है. हमने कुछ नहीं किया. सारे सवालों का जवाब निकिता ही दे सकती है. बता दें कि सुशील का नाम बेंगलुरु में दर्ज एफआईआर में शामिल हैं. उन पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

सारे आरोप बेबुनियाद हैं, हमें कुछ पता नहीं,  अतुल सुभाष के सुसाइड पर पत्नी निकिता के चाचा ने क्या कहा?
X
( Image Source:  X )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 11 Dec 2024 5:28 PM IST

Atul Subhash Suicide Case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में सुसाइड कर लिया. उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें पत्नी निकिता और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अब इन आरोपों पर निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया का बयान सामने आया है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशील सिंघानिया ने कहा कि अतुल सुभाष ने अपने सुसाइट नोट में भी जो भी आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं. उनकी पत्नी निकित सिंघानिया के पास सारे सवालों के जवाब हैं. बता दें कि अतुल के भाई ने बेंगलुरु में जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें सुशील सिंघानिया भी आरोपी हैं. उन पर अतुल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.


सुशील सिंघानिया ने कहा कि मीडिया से मुझे पता चला कि मेरा नाम एफआईआर में है, लेकिन मेरा इससे कोई संबध नहीं है. तलाक की कार्यवाही पिछले तीन साल से चल रही थी. अब अचानक यह हो गया. उन्होंने कहा कि हमारा परिवार दोषी नहीं है. अदालत अपना फैसला सुनाएगी.


'सुभाष के आरोप बेबुनियाद हैं'

सिंघानिया ने कहा कि सुभाष के आरोप बेबुनियाद हैं. निकिता यहां नहीं है. जब वह वापस आएगी, तो वह हर बात का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि मैं अलग रहता हूं. मुझे इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.


अतुल सुभाष ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि 34 साल के अतुल बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में उप महाप्रबंधक थे. वे सोमवार की सुबह अपने बेंगलुरु स्थित घर में मृत पाए गए. उनके कमरे से 'न्याय मिलना चाहिए' का एक प्लेकार्ड और 24 पन्नों का सुसाइड नोट मिला. इस नोट में निकिता और उसके परिवार के सदस्यों पर परेशान करने, भरण-पोषण और गुजारा भत्ता के रूप में भारी रकम देने का आरोप लगाया गया था.

अतुल के भाई विकास कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि अतुल ने सुसाइड नोट में विस्तार से बताया है कि किस तरह से उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा था. साथ ही, आरोपियों द्वारा उससे जबरन वसूली की जा रही थी।


व्हाइटफील्ड के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर की सुबह आत्महत्या की थी. इस संबंध में मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यूपी में अतुल के खिलाफ कई मामले चल रहे थे. उनकी पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों ने इस मुद्दे को निपटाने के लिए उनसे पैसे की मांग की और उन्हें परेशान किया. इन वजहों से परेशान होकर उन्होंने सुसाइड कर लिया. शिकायत के आधार पर हमने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. जांच जारी है.

India News
अगला लेख