Begin typing your search...

गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी, महाकुंभ में दातून बेच हुआ फेमस, अब सोनी ने किया शो में इनवाइट, जानें आकाश यादव की कहानी

महाकुंभ ने कई लोगों को रातों-रात स्टार बना दिया. इसमें मोनालिा से लेकर आकाश यादव का नाम शामिल है. आकाश की पॉपुलैरिटी का आलम इस कदर है कि उन्हें सोनी टीवी के शो डांस का महामुकाबला में इनवाइट किया गया है. इस दौरान आकाश ने बताया कि कैसे उनकी गर्लफ्रेंड के आइडिया ने उन्हें फेमस के साथ-साथ अमीर बना दिया.

गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी, महाकुंभ में दातून बेच हुआ फेमस, अब सोनी ने किया शो में इनवाइट, जानें आकाश यादव की कहानी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Feb 2025 1:41 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि महाकुंभ ने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है. इनमें हर्षा रिछारिया, मोनालिसा और आईआईटीयन बाबा जैसे कई नाम शामिल हैं. ये लोग रातों-रात वायरल हो गए. इनमें अब आकाश यादव का भी नाम जुड़ गया है, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं.

दरअसल ये क्रेडिट आकाश की गर्लफ्रेंड को जाता है, क्योंकि उनके एक आइडिया से आज उन्हें रियलिटी शो में बुलाया गया है. दरअसल आकाश के पास कोई काम नहीं था, तो उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें दातून बेचने का आइडिया दिया. अपनी गर्लफ्रेंड की बात सुन आकाश ने महाकुंभ में दातून बेचने का काम किया और इसके जरिए खबू पैसा कमाया. चलिए जानते हैं आकाश यादव की अर्श से लेकर फर्श तक की कहानी.


सोनी टीवी ने किया इनवाइट

आकाश महाकुंभ के दौरान फेमस हुए थे, जिसके चलते उनकी किस्मत के ताले खुल गए . इतना ही नहीं, अब आकाश को सोनी टीवी ने डांस का महामुकाबला में इनवाइट किया है. जहां उन्होंने अपने बोलने के अंदाज से सभी को हैरान कर दिया. शो के दौरान आकाश ने अपनी कहानी सुनाई.

आकाश ने सुनाई बेरोजगारी की कहानी

आकाश ने बताया कि उसके पास काम नहीं था, तो ऐसे में उनके पिता ने मुंबई आने को कहा. जब यह बात आकाश ने अपनी गर्लफ्रेंड को बताई, तब वह रोने लगी. इस पर लड़की ने उसे मुंबई जाने से मना कर दिया और महाकुंभ में बिजनेस करने के लिए कहा. इस पर लड़के ने सवाल उठाया कि भला बिना पैसों के काम कैसे होगा, तो उसकी गर्लफ्रेंड ने बताया कि यह बिना इवेंस्टमेंट का बिजनेस है. गर्लफ्रेंड ने उन्हें दातून बेचने के लिए कहा.

एक दिन में कमाए 10-12 हजार रुपये

आकाश ने दातून बेचकर सिर्फ एक दिन में 12-13 हजार रुपये कमाए और कुछ ही दिनों में 40 हजार. इस कमाई से आकाश ने फोन खरीदा. इसके अलावा, अपनी गर्लफ्रेंड और मां को कपड़े भी दिलाए.

गर्लफ्रेंड की जमकर तारीफ

आकाश ने मंच पर अपनी गर्लफ्रेंड की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस धोखेबाज दुनिया में उन्हें एक वफादार लड़की मिल गई है. भला इससे ज्यादा किसी को और क्या चाहिए. जहां आजकल लड़कियां अपने बाबू को ये खिलाओ, वो दिलाओ कहकर बर्बाद कर रही हैं, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ने बेरोजगारी के दौर में भी उनका साथ दिया.

महाकुंभ 2025
अगला लेख