Begin typing your search...

डिप्टी सीएम अजित पवार प्लेन क्रैश के 5 भयानक VIDEO, सोशल पर दहल उठा यूजर्स का दिल

डिप्टी सीएम Ajit Pawar के बारामती में हुए प्लेन क्रैश के कुछ भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.

ajit pawar plane crash video
X

ajit pawar plane crash video

( Image Source:  X/ @HansrajMeena, @surya_samajwadi, @IPSinghSp )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 28 Jan 2026 12:19 PM

Ajit Pawar Plane Crash Video: महाराष्ट्र के बारामती में एक भयानक विमान हादसा हुआ, जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद विमान में कई धमाके हुए.

हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें देखा जा सकता है कि क्रैश के बाद विमान पूरी तरह राख में बदल गया. अजित पवार की अचानक मौत से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक और सदमे की लहर दौड़ गई है.

सोशल पर सामने आए प्लेन क्रैश के वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे के बाद का एक वीडियो शेयर करके @HansrajMeena नाम के अकाउंट से लिखा गया कि 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी की बारामती में हुई प्लेन क्रैश दुर्घटना में दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की घटना अत्यंत दुखद और गंभीर है. इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराई जानी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या साजिश पर से पर्दा उठ सके.'

@surya_samajwadi नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर करके लिखा गया कि 'प्लेन से चलना सबसे सुरक्षित माना जाता है लेकिन जिस तरह भारत में विमान हादसे हो रहे हैं अब वो भी नहीं सुरक्षित है. अजित पवार का प्लेन क्रैश हुआ ये प्लेन बहुत ही भयावह है.'

समाजवादी पार्टी के मंत्री @IPSinghSp ने वीडियो शेयर करके लिखा कि 'बड़ी दुःखद खबर प्लेन दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार की अकाल मौत हो गयी है. साथ में 5 और लोग मारे गये हैं. ओम शांति.'

@SunilPtp नाम के अकाउंट से कुछ फोटो और वीडियो शेयर करके लिखा गया है कि 'विमान की हालत देखकर लग रहा है की घटना कितनी भयावह है. बारामती में एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे. Deputy Chief Minister अजित पवार तभी यह बारमती प्लेन में घटना घटित हुई.'

@RituChoudhryINC ने लिखा कि 'बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी सहित 6 लोगों के निधन की खबर अत्यंत दुखद, हृदयविदारक और दुर्भाग्यपूर्ण है. भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें.'

अजित पवारIndia News
अगला लेख