Begin typing your search...

सिरफिरा ब्वॉयफ्रेंड बना मौत की वजह! नॉन वेज मत खाओ, बाहर मत जाओ...परेशान पायलट ने किया सुसाइड

मुंबई में एयर इंडिया पायलट अपने घर पर मृत पाई गई. इस मामले में लड़की के घरवालों का कहना है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड ने हत्या की है. इतना ही नहीं, घरवालों ने लड़के पर आरोप लगाए हैं कि वह उसे परेशान करता था, जिसके कारण उसकी मेंटल हेल्थ खराब होने लगी थी.

सिरफिरा ब्वॉयफ्रेंड बना मौत की वजह! नॉन वेज मत खाओ, बाहर मत जाओ...परेशान पायलट ने किया सुसाइड
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Nov 2024 3:35 PM IST

मुंबई की पवई पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के रहने वाले आदित्य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. आदित्य पर उसकी गर्लफ्रेंड सृष्टि तुली को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि सृष्टि एयर इंडिया की पायलट थीं.

मृतक के परिवार ने कहा कि उन्हें आदित्य पर शक है कि उसने हत्या की है, लेकिन वह इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहा है. इतना ही नहीं, लड़की के घरवालों ने आरोप लगाया है कि वह पब्लिक में सभी के सामने अब्यूज करता था और उसे नॉन वेज खाने से भी रोकता था.

क्या है मामला?

सोमवार की सुबह अंधेरी में मरोल पुलिस कैंप के पीछे किराए के घर में सृष्टि तुली मृत पाई गई. इस मामले में पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आदित्य लड़की को प्रताड़ित करता था, जिसके कारण वह मेंटली परेशानी थी. इसके आगे बताया कि पंडित पायलट के एग्जाम की तैयारी कर रहा था, लेकिन पास नहीं हो सका. रविवार के दिन जब सृष्टि घर लौटी, तो उसका अपने ब्वॉयफ्रेंड से लड़ाई हुई. रात के करीब 1 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो गया .लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. इसके बाद जब आदित्य घर लौटा, तो उसने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है. उसने चाबी बनाने वाले को बुलाकर कमरा खुलवाया और पाया कि वह बेहोश है.

ट्रेनिंग के दौरान हुई दोनों की मुलाकात

आदित्य सृष्टि को मरोल के सेवन हिल्स अस्पताल ले गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद लड़की के परिवारवालों को इस बात की खबर दी गई. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत का कारण आत्महत्या है. एफआईआर के अनुसार, दोनों की मुलाकात करीब दो साल पहले कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) की ट्रेनिंग के दौरान दिल्ली में हुई थी. ट्रेनिंग के दौरान सृष्टि दिल्ली के द्वारका में रहती थी. ट्रेनिंग के बाद उसे एयर इंडिया में नौकरी मिल गई और जून 2023 में वह मुंबई चली गई.

घरवालों ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में सृष्टि के चाचा ने बताया कि वह उसे बेहद परेशान करता था. इतना ही नहीं, वह नॉन वेज खाने से भी रोकता था. इसके अलावा, वह उसे बीच रास्ते में छोड़कर चला जाता था. इतना ही नहीं, आदित्य उसके बैंक खाते से पैसे निकालता था.

अगला लेख