Begin typing your search...

किस्मत से बची जान, प्लेन क्रैश... सांसदों को लेकर जा रहे AI फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने सुनाई दास्तां

Air India: रविवार की रात त्रिशूलम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI‑2455, जिसमें कई सांसद भी सवार थे, तकनीकी खराबी और खराब मौसम के चलते चेन्नई में डायवर्ट करना पड़ा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल इस फ्लाइट में सवार थे.

किस्मत से बची जान, प्लेन क्रैश... सांसदों को लेकर जा रहे AI फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने सुनाई दास्तां
X
( Image Source:  @KanizaGarari , ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 Aug 2025 7:09 AM IST

Air India Flight: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लोगों में फ्लाइट में सफर करने को लेकर एक डर सा बैठ गया है. लोग यात्रा तो कर रहे हैं, लेकिन एक चिंता रहती है कि बस कैसे भी सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं. खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी की वजह से भी कई बार फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ती है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने एयर इंडिया की फ्लाइट में अपनी यात्रा का डरा देने वाला अनुभव शेयर किया है.

रविवार (10 अगस्त) की रात वेणुगोपाल त्रिशूलम (तिरुवनंतपुरम) से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI‑2455 में बैठे. इसमें कई और सांसद भी सवार थे. अचानकविमान को तकनीकी खराबी और खराब मौसम के चलते चेन्नई में डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्री टेंशन में आ गए.

वेणुगोपाल ने बताया सच

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के.सी. वेणुगोपाल इस फ्लाइट में सवार थे. उन्होंने X पर इसे वास्तव में त्रासदी के बेहद करीब बताया. उन्होंने कहा कि कैसे देरी से शुरुआत हुई. फिर हलचल, फिर मिड‑एयर दोष अलर्ट और अंत में दबावपूर्ण डायवर्जन हुआ.

वेणुगोपाल के अनुसार, उड़ान के लगभग एक घंटे बाद कप्तान ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की जानकारी दी और एयरबस A320 को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया. यात्रियों को लगभग दो घंटे एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर काटते हुए, लैंडिंग की मंज़ूरी का इंतजार करना पड़ा. वेणुगोपाल ने बताया कि रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी रनवे पर एक अन्य विमान था, जिस पर कप्तान ने तेजी से ऊपर उठने का निर्णय लिया.

वेणुगोपाल ने लिखा, हमें कौशल और भाग्य ने बचाया. यात्रियों की सुरक्षा केवल भाग्य पर निर्भर नहीं होनी चाहिए. मैं DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि इस मामले की तत्काल जांच करें, जिम्मेदारी तय करें और सुनिश्चित करें कि ऐसी चूक दोबारा न हो.

एयर इंडिया का जवाब

एयर इंडिया ने वेणुगोपाल के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. एयरलाइंस ने लिखा, हमें यह स्पष्ट करना है कि चेन्नई दिशा में उड़ान का डायवर्शन एक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई थी, जो संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की परिस्थितियों के कारण की गई थी. चेन्नई हवाईअड्डे पर पहले लैंडिंग प्रयास के दौरान एक गो-अराउंड हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) के निर्देश पर किया गया.

इसलिए कि रनवे पर कोई अन्य विमान था. हमारी पायलट टीम ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है, और इस दौरान उन्होंने निर्धारित मानक प्रक्रियाओं का पूरी निष्ठा के साथ पालन किया. हम समझते हैं कि इस अनुभव से आप असहज महसूस कर सकते हैं, और इस असुविधा के लिए हमें खेद है. यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.

India News
अगला लेख