आग, धुआं और आंसू... सिर्फ मलबा नहीं, टूटे अरमान बिखरे हैं; अहमदाबाद प्लेन क्रैश की 25 तस्वीरें देख कांप उठेगा दिल
12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही मेघाणी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई. 242 यात्रियों से भरे बोइंग 787 विमान ने MAYDAY कॉल दिया, लेकिन कुछ ही पलों में संपर्क टूट गया. दुर्घटना के बाद विमान में भीषण आग लग गई और इलाके में भारी काला धुआं फैल गया. राहत और बचाव कार्य जारी हैं, जबकि ब्लैक बॉक्स की जांच से हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है. अहमदाबाद हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह दिल दहला देने वाली हैं.

Ahmedabad Air India Plane Crash Photos: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो लंदन गैटविक जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे. बताया जाता है कि उनका निधन हो गया.
बताया जाता है कि टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को Mayday कॉल भेजा, लेकिन इसके बाद कोई संपर्क नहीं हो सका. टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और घटनास्थल से काला धुआं उठता देखा गया. राहत व बचाव दल मौके पर तेजी से पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
तकनीकी खराबी को मानी जा रही विमान हादसे की वजह
शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विमान हाल ही में रीफर्बिश किया गया था और दुर्घटना की वजह तकनीकी खराबी मानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे की जानकारी ली और तुरंत राहत कार्यों के निर्देश दिए. गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
एयर इंडिया ने हादसे के बाद यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. घरेलू कॉलर्स के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 है, जबकि विदेशी नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर +91 8062779200 जारी किया गया है, ताकि वे आवश्यक जानकारी हासिल कर सकें.
अहमदाबाद विमान हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. घटनास्थल से काले धुएं का गुबार काफी दूरी तक देखा गया. प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया है, वहां सिविल अस्पताल के डॉक्टर रहते थे.