Begin typing your search...

Ahmedabad Plane Crash: चश्‍मदीदों की नजर से अहमदाबाद विमान हादसा, वीणा बोलीं- जहां गिरा विमान वहीं खाना खा रहे थे MBBS छात्र

Plane Crash Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक प्लेन क्रैश हो गया. प्लेन के क्रैश होने से दो किलोमीटर की दूरी तक धुंए का गुबार देखा गया. इस हादसे काफी संख्या में लोगों की मौतें हुई है. फिलहाल, मौके पर बचाव कार्य जारी है. देश और दुनिया के लोग हादसे के बाद से सन्न हैं.

Ahmedabad Plane Crash: चश्‍मदीदों की नजर से अहमदाबाद विमान हादसा, वीणा बोलीं- जहां गिरा विमान वहीं खाना खा रहे थे MBBS छात्र
X
( Image Source:  ANI )

Aeroplane Crash News: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (13 जून-) को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेक ऑफ के तत्काल बाद बीजे मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकराकर आग के गोले में तब्दील हो गई. विमान में 242 लोग सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में काफी संख्या में लोगों के मौतें हुई हैं. फिलहाल, बीजे मेडिकल कॉलेज और उसके आसपास के इलाके में मातम और अफरातफरी का माहौल है.

विमान हादसे के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही मेडिकल कॉलेज के बिल्डिंग से टकराते हुए रिहायशी इलाके में जा गिरा. विमान के मलबे में आग लग गई. बचाव और राहत कार्य में एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों सहित टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

घटनास्थल के हालात की जो तस्वीर सामने आ रही हैं उससे पता चलता है कि यह हादसा कितना बड़ा है और दुखद है. प्लेन का एक हिस्सा बीजे मेडिकल कॉलेज सिविल अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स हॉस्टल पर जाकर गिरा और वहीं अटक गिया. इसके बाद सिविल अस्पताल के हॉस्टल के आसपास अफरातफरी मच गई.

इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. प्लेन का बैक व्हील बिल्डिंग की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया. दुर्घटनाग्रस्त विमान का हिस्सा गिरने से गिरने से बिल्डिंग भी ऐसी क्षतिग्रस्त हुई है कि अब वह खंडहर सी लग रही है.

साली का नहीं चल रहा पता

एयर इंडिया विमान दुर्घटना के तत्काल अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे पटेल नाम के शख्स ने कहा, "मेरी साली लंदन जा रही थीं. एक घंटे के भीतर मुझे खबर मिली कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसलिए मैं यहां आया हूं." यहां आने के बाद भी दूर से ही दिखाई दे रहा था कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल से घना धुआं निकल रहा है. अभी साली के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है

रमीला बोली- ऊपर वाले शुक्र, मेरा बेटा बच गया

वहीं, एयर इंडिया विमान दुर्घटना: गुजरात के अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंची रमीला ने बोली- "मेरा बेटा लंच ब्रेक के दौरान हॉस्टल गया था और विमान वहीं दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ऊपर वाले का शुक्र है. मेरा बेटा सुरक्षित है और मेरी उससे बात हुई है. वह विमान दुर्घटना होने से पहले डर के मारे दूसरी मंजिल से कूद गया था, इसलिए उसे कुछ चोटें आई हैं."

जिस हॉस्टल में MBBS छात्र खा रहे थे उसी से टकरा गया विमान

वीणा जैन ने विमान अहमदाबाद में विमान दुर्घटना को लेकर बताया कि जिस समय बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल कैंटीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उस समय छात्र अंदर लंच कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कई एमबीबीएस छात्र कथित तौर पर मारे गए हैं. यह विमान के इतिहास में सबसे खराब विमान दुर्घटनाओं में से एक है.

India News
अगला लेख