Begin typing your search...
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद बोइंग 787 विमानों की जांच के आदेश, मृतकों के लिए देशभर में शोक सभा का आयोजन-10 बड़े अपडेट्स
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई, जिसमें सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई. देशभर में हादसे को लेकर शोक की लहर है और ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए गंगा आरती की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और मुआवज़े की घोषणा की. DGCA और विमान कंपनी बोइंग इस हादसे की जांच कर रहे हैं. ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट का भी इंतजार है.

Air India Plane Crash Latest Updates: 12 जून को दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रही Air India की फ्लाइट AI-171, टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई. विमान Boeing 787 Dreamliner था, जो दोपहर लगभग 1:38 बजे रवाना हुआ था. हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जून को विमान हादसे में मारे गए पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिजनों से मुलाकात की और घटनास्थल का दौरा करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बिजनेसमैन गौतम अडानी ने भी विजय रूपाणी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 230 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर के सदस्य थे. विमान में सवार 241 लोगों की मौ हो गई. आइए, जानते हैं कि आज दिन भर क्या-क्या हुआ...
अहमदाबाद विमान हादसे के अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
- अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर देशभर में गहरा शोक व्यक्त किया गया. ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती कर दिवंगत आत्माओं के लिए प्रार्थना की गई. स्वामी चिदानंद सरस्वती और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मोमबत्ती जलाकर शोक प्रकट किया. वहीं, लखनऊ के मस्जिदों में नमाज अदा की गई, जबकि हरिद्वार में गंगा नदी में प्रार्थना की गई.
- अहमदाबाद में एक स्थानीय NGO ने उन कुत्तों और पक्षियों को बचाया, जो कल प्लेन क्रैश वाली जगह के आसपास के इलाके में फंस गए थे. NGO का कहना है कि दुर्घटना के बाद लगी आग के कारण इलाके में 6-7 कुत्ते और 50 से ज़्यादा पक्षी मर गए, जबकि उन्होंने 3-4 कुत्तों और 6-7 पक्षियों को बचाया.
- गांधीनगर में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी गुजरात के पूर्व मुख्यंमत्री विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचे. रूपाणी की कल अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
- सूरत में सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा, लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी लंदन जाने वाले एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक सभा आयोजित की गई.
- तिरुवनंतपुरम, केरल में अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "कल अहमदाबाद में जो हुआ, वह सबसे चौंकाने वाली घटनाओं में से एक है. इसे समझाने के लिए शब्द नहीं हैं... हमें इस बारे में विस्तृत जांच की आवश्यकता है. मुझे लगता है कि विमान दुर्घटनाओं के बारे में जांच करने की एक स्थापित परंपरा है. मुझे लगता है कि इसमें तेजी लाई जानी चाहिए, इस बात का स्पष्ट जवाब मिलना चाहिए कि यह दुर्घटना क्यों हुई. केवल जांच ही इसका खुलासा कर सकती है..."
- हावेरी, कर्नाटक में सर एम विश्वेश्वरय्या स्कूल के 500 से अधिक छात्रों और स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए मौन रखा, मोमबत्तियां जलाईं और पुष्पांजलि अर्पित की.
- DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 फ्लीट पर सुरक्षा निरीक्षण बढ़ाने का आदेश दिया. डीजीसीए ने हादसे पर जांच कमेटी भी गठित कर दी है. हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिसकी जांच से असली कारण सामने आने की उम्मीद है. विमान निर्माण कंपनी Boeing को भी रिपोर्ट भेजी गई है.
- विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा कि कुछ रिपोर्टों के विपरीत, प्रसारित किया जा रहा वीडियो रिकॉर्डर DFDR (डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) नहीं है. ब्लैक बॉक्स छत पर पाया गया. AAIB ने तुरंत पूरी ताकत से काम शुरू कर दिया. राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारियों ने साइट पर MoCA टीमों को बढ़ाने के प्रयासों में भाग लिया. DFDR को छत से बरामद कर लिया गया है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने अहमदाबाद में विमान हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की, जिनमें एकमात्र जीवित बचा व्यक्ति भी शामिल है. उन्हें आश्वासन दिया गया कि इस कठिन समय में सरकार उनके और उनके परिवारों के साथ हैं. पूरा देश उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है. सरकार ने मृतकों के परिवार को ₹25 लाख और घायलों को ₹10 लाख तक का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पर शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.