Begin typing your search...

बेंगलुरु में AERO INDIA शो, वेन्‍यू के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज पर क्‍यों लगा बैन?

एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के बाहरी इलाके येलहंका में आयोजित होने वाला है. बेंगलुरु नगर निगम ने एयरो इंडिया शो के चलते 23 जनवरी से 17 फरवरी तक मांस की दुकानें, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने नोटिस जारी किया.

बेंगलुरु में AERO INDIA शो, वेन्‍यू के 13 किलोमीटर के दायरे में नॉनवेज पर क्‍यों लगा बैन?
X
( Image Source:  social media-X @AeroIndiashow )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Published on: 18 Jan 2025 6:12 PM

एयरो इंडिया का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी तक बेंगलुरु के बाहरी इलाके येलहंका में आयोजित होने वाला है. बेंगलुरु नगर निगम ने एयरो इंडिया शो के चलते 23 जनवरी से 17 फरवरी तक मांस की दुकानें, मांसाहारी होटल और रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने अपने नोटिस में कहा कि, येलहांका वायुसेना स्टेशन के 13 किलोमीटर के दायरे में मांसाहारी व्यंजन परोसना और बेचना प्रतिबंधित रहेगा.


BBMP ने बताई प्रतिबंध लगाने की वजह

निगम ने एक बयान में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि एयरो इंडिया-2025 शो वायु सेना स्टेशन येलहंका में आयोजित किया जाना है. इसके कारण, यह आम जनता और मांस के स्टॉल, मांसाहारी होटल/रेस्तरां के मालिकों को सूचित किया जाता है कि 23 जनवरी से 17 फरवरी तक एयरफोर्स स्टेशन येलहंका के 13 किलोमीटर के दायरे में सभी मांस/चिकन/मछली की दुकानें बंद रहेंगी और मांसाहारी व्यंजनों की बिक्री/परोसने पर प्रतिबंध रहेगा."

बीबीएमपी अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर बिखरे मांसाहारी भोजन से कई मृतजीवी पक्षी, विशेषकर पतंगे आकर्षित होते हैं, जो विमान दुर्घटना का कारण बन सकते हैं. बीबीएमपी के नोटिस में कहा गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर बीबीएमपी अधिनियम-2020 और भारतीय विमान नियम 1937 के नियम 91 के तहत दंड दिया जाएगा.

एयरो इंडिया ने विश्व स्तर पर बनाई अलग पहचान

वहीं कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी गई, जिसमें बताया कि एयरो इंडिया में 'रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन, सीईओ की बैठकें और एयरोस्पेस कंपनियों के व्यापार मेले सहित एक बड़ी प्रदर्शनी होगी. एयरो इंडिया एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के विश्व के लीडिंग कंपनियों को आकर्षित करता है. यह उद्योग जगत के खिलाड़ियों को दर्शकों के सामने अपनी क्षमताओं, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. हर दो साल में आयोजित किया जाने वाला यह कार्यक्रम उद्योग जगत और एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के भविष्य को जोड़ने और आकार देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. एयरो इंडिया ने पहले ही विश्व स्तर पर एक प्रमुख एयरोस्पेस प्रदर्शनी के रूप में अपनी एक पहचान बना ली है, जिसके 1996 से अब तक बेंगलुरु में 14 सफल आयोजन हो चुके हैं.

अगला लेख