Begin typing your search...

'आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर देखेंगे इंडिया-पाक मैच, संजय राउत ब्‍लैक में बेचेंगे टिकट', नितेश राणे ने ली मौज - Video

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर विवाद बढ़ गया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने BCCI की आलोचना की, जिसके जवाब में भाजपा नेता नितेश राणे ने कहा कि आदित्य बुर्के में छिपकर मैच देखेंगे और पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाएंगे. उन्होंने संजय राउत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे ब्लैक में टिकट बेचेंगे.

आदित्य ठाकरे बुर्के में छिपकर देखेंगे इंडिया-पाक मैच, संजय राउत ब्‍लैक में बेचेंगे टिकट, नितेश राणे ने ली मौज - Video
X
( Image Source:  Sora AI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 13 Sept 2025 4:58 PM IST

आगामी एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर राजनीतिक विवाद तेज़ हो गया है. शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे द्वारा BCCI की आलोचना करने के बाद अब भाजपा ने तीखा पलटवार किया है. शनिवार को भाजपा मंत्री नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बुर्के में छिपकर भारत-पाक मैच देखेंगे और पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाएंगे.

राणे ने संवाददाताओं से बातचीत में आदित्य ठाकरे का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “आदित्य ठाकरे कल बुर्के में छिपकर भारत-पाक का मैच देखेंगे और पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाएंगे,” और उन्होंने ठाकरे की आवाज़ की नकल करते हुए तंज कसा.

संजय राउत मरीन ड्राइव पर टिकट ब्‍लैक करेंगे

नितेश राणे यहीं नहीं रुके. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “उन्हें Marine Drive पर ब्लैक में टिकट बेचते पाया जाएगा.” नितेश राणे के ये बयान ऐसे समय में सामने आए हैं जब आदित्य ठाकरे ने BCCI के पाकिस्तान से मैच खेलने के फैसले को “राष्ट्रविरोधी” करार दिया था. आदित्य ठाकरे ने कहा था, “BCCI राष्ट्रविरोधी बनता जा रहा है. पाकिस्तान से खेलने को लेकर इतना उत्साह क्यों है? क्या यह पैसे, टीवी रेवेन्यू, एडवरटाइजमेंट या खिलाड़ियों की फीस के लालच में है?” उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पाकिस्तान सिर्फ इसलिए एशिया कप का बहिष्कार कर सकता है कि यह भारत में खेला जा रहा है, तो BCCI ऐसा क्यों नहीं कर सकता.

उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

इस विवाद ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी सक्रिय कर दिया. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की यादें अभी ताज़ा हैं, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे हालात में भारत-पाक मैच कैसे संभव है. उद्धव ठाकरे ने कहा, “खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो युद्ध और खेल साथ कैसे चल सकते हैं?” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने बयान का हवाला देते हुए सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया.

ठाकरे ने आरोप लगाया कि सरकार ने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है. “इनकी चिंता सिर्फ पैसों की है, न कि हमारे नागरिकों की ज़िंदगी की,” उन्होंने कहा. उद्धव ठाकरे के बयान ने विपक्ष और समाज में भी हलचल पैदा कर दी है. कई राजनीतिक दलों, पूर्व क्रिकेटरों और सार्वजनिक हस्तियों ने भारतीय टीम से एशिया कप का बहिष्कार करने की अपील की है.

करीब 13 साल से दोनों देशों के बीच नहीं हुई कोई क्रिकेट सीरीज

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से क्रिकेट संबंधों में खटास रही है. 2012-13 के बाद दोनों देशों ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है. अब तक ये टीमें सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आई हैं. ऐसे में यह मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि राजनीतिक और भावनात्मक मुद्दा बन गया है.

बीते दिनों भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ हो गए हैं. भाजपा आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर राष्ट्रहित से ऊपर राजनीति करने का आरोप लगा रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) मोदी सरकार पर आतंकवाद से समझौता करने का आरोप लगा रही है.

India News
अगला लेख