Begin typing your search...

देसी देसी न बोल्या कर...नारा देसी, SHAUQ विदेशी? विदेशी सामान के इस्तेमाल को लेकर PM मोदी पर बवाल

PM Modi News: पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे पर एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए विदेश सामान के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भी अपील की थी. अब इस आप आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है. AAP ने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी की फोटो और साथ में उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विदेश सामान की फोटो शेयर की. फिर लिखा, वाह! मोदी जी वाह!

देसी देसी न बोल्या कर...नारा देसी, SHAUQ विदेशी? विदेशी सामान के इस्तेमाल को लेकर PM मोदी पर बवाल
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 29 May 2025 10:51 AM IST

AAP On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद ही देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभियान चला रहे हैं. भारत सरकार की ओर से कई कैंपेन आयोजन किए गए, जिसके तहत लोगों को विदेश छोड़ स्वदेशी अपनाने की अपील की जाती है. हाल ही में पीएम मोदी गुजरात दौरे पर गए, तब भी उन्होंने 'Made In India' सामान को खरीदने के लिए लोगों से अपील की.

पीएम मोदी ने भाषण में विदेश सामान के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भी अपील की और कहा, अब विदेश में बनी छोटी आंख वाली गणेश की मूर्तियां बेची जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां हेयरपिन, टूथपिक, नट-बोल्ट तक विदेशी हो गए, तय करें कि व्यापारी ये विदेशी चीजें बेचेंगे नहीं और लोग खरीदेंगे नहीं. इस पर अब आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है. आप ने एक्स पोस्ट पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे कि खुद विदेशी सामानों का इस्तेमाल करते हैं तो भला से आपका आत्मनिर्भर अभियान कैसे हुआ?

AAP ने किया पोस्ट

AAP ने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी की फोटो और साथ में उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विदेश सामान की फोटो शेयर की. फिर लिखा, वाह! मोदी जी वाह! “नारा देसी, शौक विदेशी” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. यूजर्स इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, इस तरह के ट्वीट करके आप लोग अपनी लोकप्रियता खोते हो और तब भी आपके सोशल मीडिया हैंडलर लगातार यही गलती करते हैं. मोदी पर पर्सनल अटैक बिल्कुल नहीं चिपकेगा, दूसरे ने कहा,ओ भाई शीश महल को भूल गए. तीसरे ने लिखा, तुम्हारे वाले से तो ठीक है उस चोर केजरीवाल से अपने गेरेवान में झाको पहले. एक ने कहा, गजब के टोपी पहनाता है ये मोदी अपने भक्तों को.

एक यूजर ने कहा कि आप सरकार से क्यों नहीं पूछ रहे कि चीन की वस्तुओं पर Made In China का लेबल क्यों नहीं है? सारा बाज़ार हाईजैक हो चुका है. दुश्मन की चीज़ें खरीद कर हम मैन्युफैक्चरर से ट्रेडर बन गए हैं. ऊपर से एक अरब डालर के घाटे में चल रहे हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, शुरुआत यहां से करते हैं. आपको मोदीजी की रेंज रोवर दिलवा देते हैं.

आरजेडी सांसद ने साधा निशाना

इस विवाद पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री मोदी की मेड इन इंडिया उत्पादों की अपील पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी की अपील से सहमत हूं. मेरा मानना ​​है कि इसकी शुरुआत उनसे ही होनी चाहिए. लेकिन उन्होंने जिस तरह से शब्दों का चयन किया, वह नस्लवादी टिप्पणी थी. उन्होंने छोटी आंखों वाले लोगों का जिक्र किया. हमारे अपने देश में भी बड़ी संख्या में लोग छोटी आंखों वाले हैं और वे हमारे ही देश का हिस्सा हैं. उन्हें सावधान रहना चाहिए और शब्दों का सही चयन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :दुश्मन 22 मिनट में ढेर हो सकते हैं, तो विदेशी सामान क्‍यों नहीं? 'छोटी आंखों वाले गणेश जी' के बहाने पीएम मोदी का संदेश - 10 बातें

क्या है पीएम मोदी का 2047 प्लान?

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपने 2047 की योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने और इकोनॉमी को तत्काल चार से तीन नंबर पर लाने के लिए हर भारतवासी तय कर ले कि कोई विदेशी चीज इस्तेमाल नहीं करेगा. गांव-गांव व्यापारियों को शपथ दिलवानी होगी कि कितना भी मुनाफा क्यों न हो, पर विदेशी सामान नहीं बेचेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, छोटी आंखों वाले गणेश जी से लेकर होली के रंग और पिचकारी तक विदेशों से आ रहे हैं. घरों में जाकर लिस्ट बनाएं कि सुबह से शाम तक कितनी विदेशी चीजें इस्तेमाल कीं, हेयरपिन, टूथपिक, नट-बोल्ट तक में विदेशी घुस गया है. देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए, वो हम भारत में ही बनाएं, ये आज के समय की मांग है.

AAPनरेंद्र मोदीअरविंद केजरीवाल
अगला लेख