Begin typing your search...

दुश्मन 22 मिनट में ढेर हो सकते हैं, तो विदेशी सामान क्‍यों नहीं? 'छोटी आंखों वाले गणेश जी' के बहाने पीएम मोदी का संदेश - 10 बातें

PM Modi Visit Gandhi Nagar: पीएम मोदी आज गुजरात के गांधी नगर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. 6 मई की रात को, हमारे सशस्त्र बलों की ताकत के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, लेकिन अब यह ऑपरेशन सिंदूर लोगों की ताकत के साथ आगे बढ़ेगा.

दुश्मन 22 मिनट में ढेर हो सकते हैं, तो विदेशी सामान क्‍यों नहीं? छोटी आंखों वाले गणेश जी के बहाने पीएम मोदी का संदेश - 10 बातें
X
( Image Source:  @BJP4India )

PM Modi Visit Gandhi Nagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मंगलवार 27 मई को गुजरात दौरे पर पहुंचे. वह गांधी नगर में आयोजित गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा, ये प्रॉक्सी वॉर नहीं आप वार कर रहे थे. पाक सरकार ने आतंकियों की मौत पर उनका राजकीय सम्मान किया. उन्होंने विदेश सामान के इस्तेमाल पर रोक लगाने की भी अपील की और कहा, अब विदेश में बनी छोटी आंख वाली गणेश की मूर्तियां बेची जा रही हैं.

पीएम मोदी का संबोधन

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं 2 दिनों से गुजरात में हूं. कल मैं वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद गया और आज गांधीनगर, मैं जहां-जहां गया ऐसा लग रहा है देश भक्ति का ज्वार (बुखार) है.
  2. उन्होंने कहा, 1947 में मां भारती के टुकड़े हुए. देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ.
  3. प्रधानमंत्री ने कहा, अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा आतंकी घटनाओं का ये सिलसिला देखने को नहीं मिलता.
  4. पीएम मोदी ने कहा, जिसे हम आज तक प्रॉक्सी युद्ध कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले, उसके बाद हम अब इसे प्रॉक्सी युद्ध कहने की गलती नहीं कर सकते. कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर 9 आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया.
  5. प्रधानमंत्री आगे कहते हैं, हम अपना काम में लगे थे प्रगति की राह पर चले थे, हम सबका भला चाहते हैं और मुसीबत में मदद भी करते हैं लेकिन बदले में खून की नदियां बहती हैं.
  6. उन्होंने पाकिस्तान पर तंज सकते हुए कहा कि अभी हमने कुछ ज्यादा किया नहीं है और वहां (पाकिस्तान में) पसीना छूट रहा है. अभी हमें जम्मू-कश्मीर की अन्य नदियों पर बने बांध की सफाई शुरू की है, इतने से वहां बाढ़ आ जाती है.
  7. प्रधानमंत्री ने कहा, हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं, प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बने.
  8. उन्होंने कहा कि 6 मई की रात को, हमारे सशस्त्र बलों की ताकत के साथ ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, लेकिन अब यह ऑपरेशन सिंदूर लोगों की ताकत के साथ आगे बढ़ेगा.
  9. वह कहते हैं हम विदेशी उत्पादों पर निर्भर नहीं रहेंगे. हमें गांव के व्यापारियों को यह संकल्प दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए कि चाहे उन्हें कितना भी लाभ हो, वे विदेशी सामान नहीं बेचेंगे. लेकिन गणेश की मूर्तियाँ भी जिनकी आंखें ठीक से नहीं खुलती हैं.
  10. ऑपरेशन सिंदूर के लिए, मेरे पास आपके लिए एक काम है- घर जाओ और एक सूची बनाओ कि आप 24 घंटे में कितने विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं.
नरेंद्र मोदीऑपरेशन सिंदूरIndia Newsपाकिस्तान
अगला लेख