Aaj ki Taaza Khabar: फिर मारेंगे पलटी... नीतीश पर PK का बड़ा दावा, पढ़ें 5 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 5 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 5 March 2025 5:55 PM
BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव और मारेंगे पलटी... CM नीतीश को लेकर PK का बड़ा दावा
प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि CM नीतीश कुमार बिहार चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बाद में अपनी सीएम की कुर्सी बचाने के लिए पाला बदल सकते हैं. पश्चिमी चंपारण में बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार की घटती लोकप्रियता के कारण उनके राजनीतिक गठबंधन के बावजूद लगातार पांचवां कार्यकाल मिलना असंभव है.
- 5 March 2025 5:43 PM
मैंने 2 बार नीतीश कुमार को बनाया मुख्यमंत्री... तेजस्वी यादव का बड़ा बयान-JDU 30 नंबर की पार्टी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'कल नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. नीतीश कुमार की बातों को भूल जाइए- उनके अनुसार दुनिया 2005 के बाद ही शुरू हुई. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनसे पहले भी मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद चुने जा चुके हैं.'
- 5 March 2025 5:05 PM
अबू को हमेशा के लिए विधानसभा से बाहर करो... उद्धव ठाकरे ने अखिलेश को भी दे डाली ये नसीहत
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से सपा विधायक अबू आज़मी के निलंबन पर शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, 'उन्हें स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाना चाहिए. यह सिर्फ़ बजट सत्र के लिए नहीं होना चाहिए, निलंबन स्थायी होना चाहिए.'
अबू आज़मी के निलंबन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर उन्हें आपत्ति करनी है तो करें. पूरे महाराष्ट्र ने उनके खिलाफ़ आपत्ति जताई है. अगर वे चाहें तो उन्हें वहां (UP) से चुनाव लड़ा दें. उन्हें सच्चाई नहीं पता.' - 5 March 2025 5:00 PM
महाराष्ट्र के चिखला खदान में गिरा स्लैब, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत
महाराष्ट्र के मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड की चिखला खदान में स्लैब गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. यह घटना मोइल चिखला, वर्टिकल टू अंडरग्राउंड लेवल 3 में 100 मीटर की गहराई पर हुई.
घायल मजदूर को उपचार के लिए भंडारा के लक्ष अस्पताल भेजा गया. दोनों मृतक मजदूरों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए तुमसर के उप-जिला अस्पताल भेजे गए. - 5 March 2025 4:56 PM
कपिल मिश्रा को फंसाया जा रहा... राउज़ एवेन्यू कोर्ट में FIR की मांग वाली याचिका के विरोध में दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर की मांग वाली याचिका का विरोध करते हुए राउज़ एवेन्यू कोर्ट में अपनी लिखित दलीलें दाखिल कीं. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कपिल मिश्रा को इस मामले में फंसाया जा रहा है, जबकि 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.
- 5 March 2025 4:00 PM
अब केदारनाथ जाना हुआ आसान, 36 मिनट में तय कर सकेंगे 8-9 घंटे का रास्ता
कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे को मंजूरी दी, जिससे यात्रा का समय 8-9 घंटे से घटकर 36 मिनट रह जाएगा. 12.9 किलोमीटर की कुल लंबाई वाले इस रोपवे पर करीब 4,081 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. रोपवे परियोजना सोनप्रयाग से केदारनाथ तक होगी. इस परियोजना को 4,081.28 करोड़ रुपये की कुल पूंजी लागत पर डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (DBFOT) मोड पर विकसित किया जाएगा.
पवे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विकसित करने की योजना है और यह सबसे उन्नत ट्राई-केबल डिटैचेबल गोंडोला (3S) तकनीक पर आधारित होगा, जिसकी डिजाइन क्षमता 1,800 यात्री प्रति घंटे प्रति दिशा (PPHPD) होगी और यह प्रतिदिन 18,000 यात्रियों को ले जाएगा.
केदारनाथ उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में 3,583 मीटर (11968 फीट) की ऊंचाई पर स्थित 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह मंदिर अक्षय तृतीया (अप्रैल-मई) से दिवाली (अक्टूबर-नवंबर) तक साल में लगभग 6 से 7 महीने तीर्थयात्रियों के लिए खुला रहता है और इस मौसम में सालाना लगभग 20 लाख तीर्थयात्री यहां आते हैं.
- 5 March 2025 3:50 PM
चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, हिरासत में 700 किसान, आंदोलन में पिस्तौल
आज पंजाब से किसान चंडीगढ़ जाने के लिए अड़े हुए हैं, जहां पुलिस ने बॉर्डर को सील कर दिया है. इसके साथ ही पंजाब के कई हिस्सों में 700 किसान हिरासत में ले लिया गया है.
DSP जसविंदर सिंह ने कहा, 'हम किसानों के मार्च के आह्वान को लेकर जांच कर रहे हैं. इस दौरान 2 गाड़ियों में कुछ लोग पिस्तौल लेकर आए और कहा कि वे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) हैं. मैंने उनसे पिस्तौल के असली लाइसेंस दिखाने को कहा. हमने पूछताछ के लिए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. चंडीगढ़ में धारा 144 लागू है...यह मामला किसानों से संबंधित नहीं है.' - 5 March 2025 3:42 PM
उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक बनेगा 12.4 किमी लंबा रोपवे
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी.
12.4 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का विकास 2,730.13 करोड़ रुपये की कुल पूंजीगत लागत से किया जाएगा. फिलहाल हेमकुंड साहिब जी की यात्रा गोविंदघाट से 21 किलोमीटर की चुनौतीपूर्ण चढ़ाई है, जो पैदल, टट्टू या पालकी के साथ की जा सकती है.
प्रस्तावित रोपवे का उद्देश्य मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करना और सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच आवाजाही को आसान करना है. केदारनाथ उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में 3,583 मीटर (11968 फीट) की ऊंचाई पर स्थित 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
- 5 March 2025 3:33 PM
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग के सरबल इलाके में भीषण हिमस्खलन, गिरता दिखा बर्फीला सैलाब
कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के चमौली में हिमस्खलन से कई जान चली गई थी. इस बीच खबर आ रही है कि जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में गंदेरबल के सरबल इलाके में जबरदस्त हिमस्खलन हुआ. हालांकि, इसमें अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
- 5 March 2025 3:26 PM
पटियाला कोर्ट से सांसद राशिद को राहत नहीं, कस्टडी पैरोल पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बारामुल्ला के सांसद राशिद इंजीनियर की कस्टडी पैरोल पर फैसला 7 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है. उन्होंने संसद सत्र में भाग लेने के लिए कस्टडी पैरोल मांगी है.