Begin typing your search...

मुंबई में 2000 रुपये का लोन लेकर बुरी फंसी महिला, मॉर्फ्ड अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी और फिर...

Mumbai News: मुंबई में एक 25 साल की महिला ने ऐप से 2 हजार का लोन किया और चुकाने की धमकी देखर उसकी मॉर्फ्ड फोटो वायरल कर दी. पुलिस ने बताया कि महिला ने दो हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे छह दिनों के लिए केवल 1,300 रुपये ही मिले.

मुंबई में 2000 रुपये का लोन लेकर बुरी फंसी महिला, मॉर्फ्ड अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी और फिर...
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 3 Aug 2025 12:19 PM IST

Mumbai News: आज के समय में बैंक और कई ऐसे लोन ऐप हैं, जो कुछ शर्तों को पूरा करके ग्राहकों को लोन दे देते हैं. लोन लेना जितना आसान है उसे चुकाना एक सिरदर्दी बन जाती है. मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में 25 साल की युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने 'कैश लोन' नाम के एक मोबाइल ऐप के जरिए लोन लिया था, जिसके बाद वह बुरी तरह फंस गई.

क्रांति नगर निवासी युवती ने एप से 2 हजार का लोन लिया लेकिन उसे राशि में से सिर्फ 1,300 रुपये ही प्राप्त हुए. इसके बावजूद ऐप ने कॉल्स में धमकी भरे संदेश आए कि अगर उसने तुरंत पूरा 2 हजार रुपये नहीं लौटाए, तो उसकी मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरें उसके रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा सकती हैं.

न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी

ऐप की ओर से युवती को लगातार उसकी न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. डरकर उसने संदेश कुमार के एक व्यक्ति को UPI के माध्यम से दो बार एक हजार भेजे (कुल ₹2,000), लेकिन लगभग एक घंटे बाद उसकी चाची को WhatsApp पर अज्ञात नंबर से उसकी उस मॉर्फ्ड फोटो मिली.

कुछ ही मिनटों में वही तस्वीर उसी नंबर से उसकी दो दोस्तों तक भी पहुंचाई गई. पीड़िता ने अपने पिता को यह बात बताई. इसके तुरंत बाद परिवार ने ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर धमकी आदि धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज की है, मामले की आगे जांच अभी भी जारी है.

इंस्टाग्राम पर देखा था विज्ञापन

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे पैसों की जरूरत थी, तभी उसने इंस्टाग्राम पर 'कैश लोन' नाम के एक मोबाइल ऐप का विज्ञापन देखा. 20 जुलाई को उसने ऐप डाउनलोड किया और औपचारिकताओं के तहत अपनी सारी निजी जानकारी, आधार कार्ड और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी. पुलिस ने बताया कि महिला ने दो हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे छह दिनों के लिए केवल 1,300 रुपये ही मिले.

लोन की अवधि पूरी होने से पहले ही महिला को कथित तौर पर एक व्यक्ति से धमकियां मिलने लगीं. उसने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर उसने तुरंत पैसे नहीं लौटाए, तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा. पीड़िता ने कहा कि मैंने पैसे चुका दिए उसके बाद भी मेरी फोटो शेयर कर दी.

India News
अगला लेख