Begin typing your search...

TMC सांसद महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJD नेता पिनाकी मिश्रा से चुपचाप जर्मनी में शादी कर ली है. एक वायरल तस्वीर से दोनों की शादी की पुष्टि हुई, हालांकि अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. महुआ का निजी जीवन पहले भी चर्चा में रहा है. यह शादी राजनीति और सोशल मीडिया दोनों में चर्चा का विषय बन गई है.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 5 Jun 2025 2:32 PM IST

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता पिनाकी मिश्रा ने चुपचाप जर्मनी में शादी कर ली है. 3 मई को हुई इस शादी की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन एक तस्वीर के वायरल होने से यह खबर तेजी से फैल गई. तस्वीर में महुआ पारंपरिक परिधान और गहनों में मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

हालांकि न तो महुआ मोइत्रा और न ही उनकी पार्टी TMC ने इस शादी पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह शादी जर्मनी में हुई और बेहद निजी रखी गई. शादी की पुष्टि जिस एकमात्र तस्वीर से हुई, वह भी किसी औपचारिक मंच से जारी नहीं की गई, जिससे शादी की गोपनीयता को लेकर और भी चर्चा बढ़ गई है.

कौन हैं पिनाकी मिश्रा?

पिनाकी मिश्रा ओडिशा के पुरी से सांसद रह चुके हैं और बीजू जनता दल के अनुभवी नेता हैं. 65 वर्षीय मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुके हैं और वे पहले कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े थे. उन्होंने कानूनी विशेषज्ञता और संसदीय अनुभव के बल पर राजनीति में लंबा सफर तय किया है. वे BJD के उन नेताओं में से हैं जिन्हें राज्य के भीतर और बाहर खासा सम्मान प्राप्त है.

कौन हैं महुआ मोइत्रा?

महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद हैं. हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुकीं महुआ ने राजनीति में आने से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया था. वे अपनी तीखी भाषण शैली और विपक्ष पर बेबाक हमलों के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ वर्षों में वे TMC की प्रमुख महिला चेहरों में से एक बनकर उभरी हैं.

महुआ का निजी जीवन पहले भी रहा है सुर्खियों में

महुआ का विवाह पहले डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रॉर्सन से हुआ था, जो लंबे समय तक नहीं टिक सका और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद वे भारतीय वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं, जो बाद में विवादों में बदल गया. अपने एक इंटरव्यू में महुआ ने खुद स्वीकार किया था कि “मर्दों के मामले में मेरी पसंद बहुत खराब है.”

विवादों से भी रहा है महुआ का नाता

महुआ मोइत्रा का पहला लोकसभा कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने अडाणी समूह पर हमले एक प्रतिद्वंद्वी उद्योगपति के इशारे पर किए. नवंबर 2023 में जब उनके निष्कासन की प्रक्रिया संसद में शुरू हुई, तब उन्होंने इंटरव्यू में अपने रिश्तों और निजी निर्णयों पर खुलकर बात की थी. उनके बयान और निजी जिंदगी हमेशा मीडिया के केंद्र में रही है.

Politics
अगला लेख