'एक ही पते पर 46 वोटर', राहुल गांधी की ये बातें सुन फिर भड़केगा चुनाव आयोग - पढ़ें 10 बड़ी बातें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 40 लाख रहस्यमयी वोटर जोड़े गए हैं. राहुल ने फर्जी वोटिंग के पांच तरीके बताए और आयोग पर भाजपा से मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कर्नाटक में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के सबूत पेश किए.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने महाराष्ट्र की मतदाता सूची में भारी अनियमितताओं का हवाला देते हुए दावा किया कि राज्य में 40 लाख रहस्यमयी वोटर्स जोड़े गए हैं. राहुल गांधी का कहना है कि ये नाम लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच जोड़ दिए गए, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं.
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों, डुप्लीकेट वोटर्स, और फर्जी पतों की ओर इशारा करते हुए इसे "वोट की चोरी" करार दिया. उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा के बीच मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ महाराष्ट्र की बात नहीं है, बल्कि कर्नाटक जैसे राज्यों में भी इसी तरह के फर्जीवाड़े सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पूरे मामले की पड़ताल करने में छह महीने लगे और अब वह इसे जनता के सामने ला रहे हैं.
1. महाराष्ट्र में 40 लाख रहस्यमयी वोटर्स जोड़े गए
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पांच महीने के अंदर 40 लाख नए मतदाता रहस्यमयी तरीके से वोटर लिस्ट में जोड़ दिए गए. उनका कहना है कि ये वोटर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच जोड़े गए, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं.
2. वोटर लिस्ट में गंभीर गड़बड़ियां उजागर हुईं
कांग्रेस की जांच में पाया गया कि हजारों वोटर लिस्ट में फर्जी नाम, अधूरे पते और गलत जानकारी दर्ज है. जैसे– 40 हजार मकानों के पते “0” दिखाए गए हैं, कई नामों के साथ पिता का नाम अधूरा या गलत है.
3. एक ही पते पर 46 वोटर्स
राहुल ने उदाहरण दिया कि एक ही पते पर 46 लोगों के नाम रजिस्टर्ड हैं. ऐसे कई केस मिले हैं जो दर्शाते हैं कि जानबूझकर डुप्लीकेट एंट्री करके फर्जी वोट तैयार किए गए.
4. डुप्लीकेट और फर्जी वोटिंग के 11 हजार मामले
कांग्रेस की जांच में 11 हजार ऐसे संदिग्ध वोटर्स पाए गए जिन्होंने तीन-तीन बार वोट डाले. राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि ये लोग कौन हैं और कहां से आए?
5. वोट चोरी के 5 तरीके बताए
- डुप्लीकेट वोटर्स: एक ही व्यक्ति के नाम से कई बार वोट रजिस्टर करना
- फेक और इनवैलिड एड्रेस: ऐसे पते जहां कोई नहीं रहता या जो अस्तित्व में ही नहीं हैं
- बल्क वोटर्स: एक ही पते पर बड़ी संख्या में मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन
- इनवैलिड फोटो: ऐसे फोटो जिनसे मतदाता की पहचान नहीं हो सकती
- फॉर्म 6 का दुरुपयोग: नए वोटर जोड़ने की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी
6. चुनाव आयोग से डेटा मांगा लेकिन जवाब नहीं मिला
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बार-बार वोटर डेटा मांगा लेकिन न डेटा दिया गया, न कोई जवाब मिला. इससे आयोग की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं.
7. शाम 5 बजे के बाद अचानक वोटिंग बढ़ी
उन्होंने सवाल उठाया कि शाम 5 बजे के बाद वोटिंग प्रतिशत क्यों अचानक बढ़ा? क्या इस दौरान गड़बड़ी की गई? ये संदेह महादेवपुरा सीट जैसे क्षेत्रों में और भी मजबूत हो गया.
8. महादेवपुरा लोकसभा सीट पर 6 महीने की जांच
कांग्रेस ने बेंगलुरु की महादेवपुरा लोकसभा सीट की 6 महीने तक जांच की. यहां कांग्रेस 32,707 वोटों से हारी, जबकि बीजेपी को 1 लाख से ज्यादा का मार्जिन मिला. राहुल ने इसे संदिग्ध करार दिया.
9. कर्नाटक में भी 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर्स का दावा
कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर 6.5 लाख वोटरों में से करीब 1 लाख फर्जी या अवैध पाए गए. इनमें गलत पते, बल्क वोटर्स और पहचान विहीन फोटो शामिल थे.
10. भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उनके शक की पुष्टि हुई. उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत कर चुनाव में धांधली करने का सीधा आरोप लगाया.





