गर्लफ्रेंड को 4 BHK का फ्लैट, इस तरह किया 21 करोड़ का स्कैम; पढ़ें 13 हजार सैलरी पाने वाले युवक के करनामे
13 हजार की सैलरी पर काम करने वाले एक युवक ने गजब का खेल खेला है कि सबके होश ही उड़ गए है. किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर उन लोगों ने बैंक से करोड़ों रुपए कैसे निकाल लिए? आइए जानते हैं विस्तार से...

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21.59 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है, जिससे हर कोई हैरान है. इस घोटाले के आरोप में संविदा कर्मचारी हर्षल कुमार क्षीरसागर मुख्य संदिग्ध है, जो फिलहाल फरार है.
जानकारी के मुताबिक, हर्षल ने इस धनराशि का दुरुपयोग करते हुए अपनी प्रेमिका के लिए लग्जरी कारें और एक 4 BHK फ्लैट खरीदा. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने हर्षल के साथियों पर भी शिकंजा कसा है. उसकी सहकर्मी यशोदा शेट्टी और उसके पति बीके जीवन को पुलिस ने हर्षल का साथ देने और घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
जांच के दौरान यह सामने आया कि 23 वर्षीय हर्षल कुमार क्षीरसागर ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फंड्स हड़पने के लिए बेहद चालाकी से योजना बनाई थी. उसने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुराने लेटरहेड का उपयोग करते हुए बैंक को एक ईमेल भेजा, जिसमें स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खाते से जुड़े ईमेल पते को बदलने का अनुरोध किया गया.
13 हजार सैलरी पाने वाले युवक ने कैसे किया ये स्कैम?
हर्षल ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ईमेल पते जैसा दिखने वाला एक नया ईमेल खाता बनाया, जिसमें केवल एक अक्षर का परिवर्तन किया गया था. इस छोटे से बदलाव के बावजूद, वह इसे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का वैध ईमेल पता दिखाने में सफल रहा. जब बैंक ने इस नए ईमेल पते को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खाते से जोड़ा, तो हर्षल को लेन-देन के लिए आवश्यक ओटीपी और अन्य संवेदनशील जानकारी तक सीधा एक्सेस मिल गया. इस तरह उसने बड़ी ही सफाई से फंड्स का दुरुपयोग कर 21.59 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया.
आरोपी हर्षल के पास क्या- क्या?
घोटाला सामने आने के बाद आरोपियों की संपत्ति का खुलासा हुआ. आरोपी हर्षल ने 1.20 करोड़ की BMW कार, 1.30 करोड़ रुपये की SUV और 32 लाख रुपये की BMW बाइक खरीदी. इसके अलावा अपनी प्रेमिका के लिए एयरपोर्ट के सामने एक अपार्टमेंट में 4 BHK फ्लैट खरीदा. आरोपी ने शहर के नामी जौहरी को हीरे का चश्मा बनाने का ऑर्डर भी दे दिया था. उसकी साथी संविदा कर्मी के पति ने भी 35 लाख की एसयूवी कार खरीदी है.